पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में लोगों को ट्रैफिक के नियमों की जानकारी के साथ-साथ जागरूक भी किया जा रहा है. साथ ही पूरे साल में 12400 वाहनों के चालान काट कर 41 लाख रुपये वसूले गए हैं. जिस गाडियों के चालान काटे गए हैं, उनमें सबसे ज्यादा संख्या दो पहिया वाहनों की है.
ट्रैफिक इंचार्ज अमित राजटा ने बताया कि हर सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की नियुक्ती की गई है. साथ ही लोगों से गुजारिश की जा रही है कि दोपहिया वाहन चलाते समय अपने दस्तावेज पूरे रखे और हेलमेट का प्रयोग भी करें.
अमित राजटा ने बताया कि नया साल पर जिस सड़क पर जाम जैसी स्थिति पैदा होगी, वहां पर कार्य किया जाएगा और ट्रैफिक में जो कमियां हैं उनको दूर किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जो ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.