ETV Bharat / city

यंग इंडिया के बोल सीजन 2, करसोग के युवराज बने यूथ कांग्रेस के प्रवक्ता - यंग इंडिया के बोल सीजन 2

हिमाचल के करसोग के युवराज ठाकुर का चयन हिमाचल युवा कांग्रेस के प्रवक्ता के पद पर हुआ है. यह पद उन्हें यंग इंडिया के बोल सीजन 2 के तहत आयोजित कार्यक्रम के माध्यम मिला. वहीं, युवराज ठाकुर का सिलेक्शन राष्ट्रीय प्रवक्ता के लिए भी किया गया है. राष्ट्रीय प्रवक्ता के भाषण प्रतियोगिता के बाद ही पता चल पाएगा की वह राष्ट्रीय प्रवक्ता बनते है या नहीं. पढ़ें पूरी खबर...

HP Youth Congress spokesperson Yuvraj Thakur
करसोग के युवराज ठाकुर बने हिमाचल यूथ कांग्रेस के प्रवक्ता
author img

By

Published : Aug 24, 2022, 1:42 PM IST

करसोग: हिमाचल युवा कांग्रेस के प्रवक्ता के पद पर युवराज ठाकुर का चयन किया गया (HP Youth Congress spokesperson Yuvraj Thakur) है. युवराज ठाकुर करसोग के रहने वाले हैं. युवराज ठाकुर का चयन यंग इंडिया के बोल सीजन 2 के तहत शिमला के कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में आयोजित राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम में किया गया. युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए कांग्रेस ने यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम चलाया था.

राष्ट्रीय प्रवक्ता के लिए भी सिलेक्शन: ग्राम पंचायत थाच थर्मी के गांव थनाली के युवराज ठाकुर ने इस कार्यक्रम में दूसरे स्थान हासिल किया है. इसके साथ युवराज ठाकुर का सिलेक्शन राष्ट्रीय प्रवक्ता के लिए भी किया गया है. करसोग के इतिहास में किसी युवा को प्रतियोगिता के माध्यम से इतना बड़ा मंच मिलने का ये पहला अवसर है. यंग इंडिया के बोल सीजन टू (Young India Ke Bol Season 2 In Himachal) भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से प्रदेश यूथ कांग्रेस प्रवक्ता के लिए 3 युवाओं का चयन हुआ है.

हमीरपुर के सुक्रांत को पहला नंबर पर: इस प्रतियोगिता में पहले स्थान पर हमीरपुर के सुक्रांत भाटिया, दूसरे स्थान पर करसोग के युवराज ठाकुर (yuvraj thakur of karsog) व तीसरे स्थान पर किन्नौर के शिशु पाल नेगी रहे. इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से करीब 35 युवाओं ने भाग लिया, जिसमें युवाओं ने देश व प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों जैसे महंगाई और बेरोजगारी पर अपने विचार रखे. युवा कांग्रेस ने चयन करने के लिए ज्यूरी बनाई थी, जिसमें मुख्य तौर पर डॉक्टर शालिनी कश्मिरिया (असिस्टेंट प्रोफेसर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय) हिम किरण मानटा मौजूद रहीं.

क्षेत्र में खुशी का माहौल: वहीं, युवराज ठाकुर का प्रदेश यूथ कांग्रेस प्रवक्ता पद के लिए चयन होने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पृथी सिंह ने युवराज ठाकुर को प्रदेश यूथ कांग्रेस प्रवक्ता बनने पर बधाई दी (Prithi Singh congratulates Yuvraj Thakur) है. युवराज ठाकुर का कहना है कि देश में महंगाई, बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है. ऐसे में युवा को महत्वपूर्ण समस्याओं को जड़ से खत्म करने के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी. उन्होंने कहा कि आने वाले हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal assembly elections 2022) में जनता महंगाई और बेरोजगारी को लेकर भाजपा सरकार से हिसाब चुकता करेगी.

ये भी पढ़ें: आज शिमला आएंगे आनंद शर्मा, दिल्ली में आशा कुमारी ने की मुलाकात

करसोग: हिमाचल युवा कांग्रेस के प्रवक्ता के पद पर युवराज ठाकुर का चयन किया गया (HP Youth Congress spokesperson Yuvraj Thakur) है. युवराज ठाकुर करसोग के रहने वाले हैं. युवराज ठाकुर का चयन यंग इंडिया के बोल सीजन 2 के तहत शिमला के कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में आयोजित राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम में किया गया. युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए कांग्रेस ने यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम चलाया था.

राष्ट्रीय प्रवक्ता के लिए भी सिलेक्शन: ग्राम पंचायत थाच थर्मी के गांव थनाली के युवराज ठाकुर ने इस कार्यक्रम में दूसरे स्थान हासिल किया है. इसके साथ युवराज ठाकुर का सिलेक्शन राष्ट्रीय प्रवक्ता के लिए भी किया गया है. करसोग के इतिहास में किसी युवा को प्रतियोगिता के माध्यम से इतना बड़ा मंच मिलने का ये पहला अवसर है. यंग इंडिया के बोल सीजन टू (Young India Ke Bol Season 2 In Himachal) भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से प्रदेश यूथ कांग्रेस प्रवक्ता के लिए 3 युवाओं का चयन हुआ है.

हमीरपुर के सुक्रांत को पहला नंबर पर: इस प्रतियोगिता में पहले स्थान पर हमीरपुर के सुक्रांत भाटिया, दूसरे स्थान पर करसोग के युवराज ठाकुर (yuvraj thakur of karsog) व तीसरे स्थान पर किन्नौर के शिशु पाल नेगी रहे. इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से करीब 35 युवाओं ने भाग लिया, जिसमें युवाओं ने देश व प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों जैसे महंगाई और बेरोजगारी पर अपने विचार रखे. युवा कांग्रेस ने चयन करने के लिए ज्यूरी बनाई थी, जिसमें मुख्य तौर पर डॉक्टर शालिनी कश्मिरिया (असिस्टेंट प्रोफेसर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय) हिम किरण मानटा मौजूद रहीं.

क्षेत्र में खुशी का माहौल: वहीं, युवराज ठाकुर का प्रदेश यूथ कांग्रेस प्रवक्ता पद के लिए चयन होने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पृथी सिंह ने युवराज ठाकुर को प्रदेश यूथ कांग्रेस प्रवक्ता बनने पर बधाई दी (Prithi Singh congratulates Yuvraj Thakur) है. युवराज ठाकुर का कहना है कि देश में महंगाई, बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है. ऐसे में युवा को महत्वपूर्ण समस्याओं को जड़ से खत्म करने के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी. उन्होंने कहा कि आने वाले हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal assembly elections 2022) में जनता महंगाई और बेरोजगारी को लेकर भाजपा सरकार से हिसाब चुकता करेगी.

ये भी पढ़ें: आज शिमला आएंगे आनंद शर्मा, दिल्ली में आशा कुमारी ने की मुलाकात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.