मंडी: प्रदेश में चल रहे उपचुनावों के बीच कांग्रेस लगातार प्रदेश की भाजपा सरकार पर महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर निशाना साध रही है. इसी के तहत सोमवार को कांग्रेस द्वारा मंडी शहर के पड्डल से डीसी ऑफिस गेट तक एक रोष रैली निकाली गई. इस रैली में जिला कांग्रेस कमेटी, महिला कांग्रेस कमेटी, कांग्रेस सेवादल और यूथ कांग्रेस सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी ने कहा कि आज देश और प्रदेश में लगातार महंगाई और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, लेकिन भाजपा की सरकारें इस ओर कोई ध्यान ही नहीं दे रही है. आसमान छू रही महंगाई से आम लोगों को दो वक्त की रोटी का गुजारा करना भी मुश्किल हो गया है. भंडारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सत्ता में आने के बाद अपने सभी वादों को भूल चुकी है. उन्होंने कहा कि जिस महंगाई के मुद्दे पर भाजपा ने सत्ता हथियाई है, वही मुद्दे आज सरकार के सामने खड़े हैं.
निगम भंडारी ने देश व प्रदेश में बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि भाजपा केवल जुमलेबाजी करती है, विकास नहीं. कांग्रेस जनता के साथ हर मुद्दे पर खड़ी है और आने वाले समय में जरूरत पड़ी तो महंगाई और बेरोजगारी को लेकर सड़कों पर आंदोलन करने से भी गुरेज नहीं करेगी.
ये भी पढ़ें : ढालपुर मैदान में हस्ताक्षर अभियान, युवाओं को मतदान के प्रति किया जागरूक
ये भी पढ़ें : एक दिवसीय दौरे पर रिकांगपिओ पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर, बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में मांगे वोट