मंडीः शनिवार को नेहरू युवा केंद्र मंडी ने राष्ट्रीय जल शक्ति अभियान के तहत जिला में पानी के सरक्षण को लेकर पोस्टर और ई-पोस्टर लॉन्च किया. पोस्टरों का विमोचन एडीसी मंडी जतिन लाल ने किया. इस अवसर पर एडीसी मंडी जतिन लाल ने जल बचाने के लिए नेहरू युवा केंद्र मंडी को पोस्टरों के माध्यम से जन जागरूकता फैलाने के कार्यक्रम की सराहना की.
पानी बचाने की एडीसी ने की अपील
वहीं, जानकारी देते हुए एडीसी मंडी जतिन लाल ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ जल मिल सके इसके लिए आज से ही बेहतर कदम उठाने की आवश्यक्ता है. इसके साथ ही उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने आस-पास स्थित पानी के स्त्रोतों का सही से रखरखाव करें. साथ ही उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा रेन वॉटर हार्वेस्टिंग को बढ़ावा देने का आहवान किया.
जल को बचाने के लिए जागरूकता आवश्यक
इस दौरान नेहरू युवा केंद्र मंडी के जिला युवा अधिकारी रजत कुमार ने कार्यक्रम के बारे में जानकरी दी. उन्होंने कहा कि जल मानव जीवन का एक अभिन्न अंग है और जल के बिना धरती पर मानव जीवन की कल्पना भी नही की जा सकती. इस कारण जल संरक्षण के लिए लोगों में जागरूकता फैलाना अति आवश्यक है, जिसके चलते जागरूकता वाले पोस्टर लॉच किए गए हैं. इनके माध्यम से अपील की जाएगी कि जल को व्यर्थ न गवाएं.
कैच द रेन अभियान
जिला युवा अधिकारी रजत कुमार बर्नवाल ने बताया कि 31 मार्च 2021 तक मंडी जिला के सभी 11 विकास खंड़ों में कैच द रेन अभियान चलाया जाएगा, जिसमें लोगों को नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से बारिश के पानी को सहेजने के बारे में जागरूक किया जाएगा.
ये भी पढे़ंः सोलन जिला परिषद में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों की करारी हार, पूर्व मंत्री शांडिल ने संगठन पर फोड़ा ठीकरा