सुंदरनगरः नशे के कारोबार नकेल कसने के लिए पुलिस का अभियान जारी है. ताजा घटनाक्रम में पुलिस ने देर रात सुंदरनगर थाना के अंतर्गत एक ढाबे पर दबिश देकर एक युवक को 6.25 ग्राम चिट्टे सहित हिरासत में लिया गया है.
जानकारी के अनुसार सुंदरनगर पुलिस थाना टीम हेड कांस्टेबल संजीव कुमार के नेतृत्व में एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित पुराना बस स्टैंड पर होटलों और ढाबों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक ढाबे की चेकिंग के दौरान एक युवक की तलाशी लेने पर उससे 6.25 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया है.
आरोपी की पहचान राहुल ठाकुर उर्फ काका (24) निवासी सुंदरनगर के तौर पर हुई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 में मामला दर्ज कर हिरासत में लेने के बाद आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले भी अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है.
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह रणौत ने कहा कि बीती देर रात सुंदरनगर पुलिस टीम को 6.25 ग्राम हेरोइन बरामद करने में सफलता हाथ लगी है. उन्होंने कहा कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा और रिमांड हासिल कर चिट्टा लाने के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी. उन्होंने कहा कि सुंदरनगर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अपना विशेष अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें- धरे गए 2 प्रवासी चोर, घर से 5 फोन...1 LED के साथ 50 हजार की नगदी बरामद