मंडी: जिले में प्राइवेट बस चालकों की लापरवाही कभी भी किसी व्यक्ति के जीवन पर भारी पड़ सकती है. आलम यह है कि प्राइवेट बसों के चालकों द्वारा सभी नियमों को ताक पर रखकर कर सवारियां उठाने की होड़ किसी बड़े हादसे को न्योता दे सकती है. वहीं, इन बेलगाम प्राइवेट बसों द्वारा सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ाने के दर्जनों वीडियो सामने आ चुके हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन भी इनके सामने बेबस नजर आ रहा है.
ऐसा ही एक वीडियो मंडी जिले के तहत मंडी-सुंदरनगर रूट पर चलने वाली दो प्राइवेट बसों का सोशल मीडिया पर लगातार वायरल होता जा रहा है. वायरल वीडियो नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर सुंदरनगर नगर परिषद क्षेत्र के नरेश चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे का है. जहां मंडी से सुंदरनगर जा रही दो प्राइवेट बसों में धनोटू से लगी होड़ बस से उतरने वाली सवारी के जीवन पर भारी पड़ सकती थी.
वीडियो में एक प्राइवेट बस चालक द्वारा नेशनल हाईवे के (Violation of traffic rules in Mandi) बीच में ही बस रोककर परिचालक द्वारा चलती बस का दरवाजा खोलकर सवारी को उतारा गया और दूसरी बस चालक व परिचालक द्वारा भी नियमों को ताक पर रखकर हाईवे पर बस को रोक दिया गया. वहीं, इस दौरान हाईवे के बीचों बीच इन प्राइवेट बसों के चालक व परिचालकों द्वारा सवारियों को भी उतारा गया.
मामले पर डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार (DSP Sundernagar Dinesh Kumar) ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है और उक्त प्राइवेट बस चालकों और परिचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. प्राइवेट बस मालिकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि बस चलाते समय नियमों की पालना करें. दिनेश कुमार ने कहा कि जल्द ही प्राइवेट बसों की चेकिंग को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें : पट्टा में बस व टेम्पो की जोरदार टक्कर, नेरचौक ऊना सुपर हाईवे पर लगा जाम