मंडीः पंचायत बिजनी को नगर निगम में शामिल न किया जाने की मांग को लेकर पंचायत का एक प्रतिनिधी मंडल डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर से मिला. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांग से जुड़ा ज्ञापन भी डीसी मंडी के माध्यम से सीएम जयराम ठाकुर को भेजा है.
प्रतिनिधिमंडल ने डीसी मंडी से मांग करते हुए कहा कि पंचायत बिजनी को नगर परिषद में शामिल नहीं किया जाए. ग्रामीणों का कहना है कि यदि उनकी पंचायत को नगर निगम में शामिल कर दिया जाता है तो उन्हें हर छोटे बड़े कामों के लिए शहर के चक्कर काटने पड़ेंगे.
ग्रामीणों ने कहा कि इससे गांव के गरीब परिवारों को असुविधाओं का सामना ना करना पड़ेगा. इसे देखते हुए पंचायत को नगर निगम से बाहर रखा जाए. पंचायत प्रधान तारा देवी ने कहा कि ग्रामीण नगर निगम मंडी में शामिल नहीं होना चाहते हैं.
ग्रामीण नगर निगम के तहत दिए जाने वाले विभिन्न प्रकार के टैक्स का भुगतान नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि यदि उनकी पंचायत को नगर निगम में शामिल कर दिया जाता है तो लोग मनरेगा और कई सरकारी योजनाओं से वंचित हो जाएंगे.
बता दें कि मंडी जिला के साथ लगती विभिन्न पंचायतों की ओर से नगर निगम का विरोध लगातार किया जा रहा है. वहीं, बिजनी पंचायत के बाशिंदों ने उन्हें टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से बाहर करने के लिए भी प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है.
गौरतलब है कि बिजनी पंचायत के एक वार्ड द्वारा पहले भी नगर निगम का विरोध किया जा चुका है और अब पूरी पंचायत ही नगर निगम और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के विरोध में एकजुट हो गई है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने SP ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन, पुलिस मुर्दाबाद के लगे नारे
ये भी पढ़ें- IGMC में कोरोना से 2 लोगों की मौत, महामारी से अब तक 77 की गई जान