मंडी : प्रदेश में चरस तस्करों को पकड़ने में पुलिस विभाग अहम भूमिका निभा रहा है. वहीं, पुलिस मंडी जिला में अभी तक सैकड़ों नशा तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है. ताजा मामले में पुलिस ने जिला के चैलचौक जंजैहली मार्ग पर ओएरी के पास नाके के दौरान बिलासपुर के 2 युवकों से 227 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता मिली है. पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.
चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार गोहर पुलिस ने ओएरी गांव के पास नाका लगाया हुआ था. इस दौरान जंजैहली की तरफ से बाइक पर दो युवक आए.पुलिस ने जब दोनों युवकों को तलाशी के लिए रोका तो उनके दोनों के पास 227 ग्राम चरस बरामद की गई.
227 ग्राम चरस बरामद
दोनों युवकों की पहचान पत्रिक चौहान (22) और वशिष्ठ (21) निवासी मोरसिघी घुमारवीं जिला बिलासपुर के रूप में हुई है. मामले की पुष्टी एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की है. एसपी ने बताया कि ओएरी गांव के पास पुलिस ने नाका लगाया गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है.
ये भी पढ़ेंः धागा कंपनी के यार्ड में लगी भयंकर आग, पूरा शहर हुआ धुआं-धुआं
ये भी पढ़ें- रोहड़ू में 9 घर जलकर राख, 13 परिवार ठंड के बीच हुए बेघर