करसोग: जिला मंडी के करसोग में पुलिस ने नशे का कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसा है. पुलिस ने गश्त के दौरान दो युवकों को चरस समेत पकड़ा है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर पुलिस छानबीन में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार रविवार को कढ़ोण के समीप पुलिस की गाड़ी को देखकर बाइक सवार दो युवक भागने की कोशिश करने लगे. पुलस ने युवकों की गतिविधियों को देखते हुए उसे पकड़ लिया. तलाशी के दौरान युवकों के पास से 93 ग्राम चरस बरामद हुआ.
आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. डीएसपी करसोग अरुण मोदी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा. नशे के काले कारोबार में लिप्त लोगों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा. करसोग थाना के एएसआई रामलाल के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को पकड़ा है.
ये भी पढ़ें: बर्फबारी से निपटने के लिए DC ने बुलाई बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश