ETV Bharat / city

करसोग विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से टिकट के लिए दो महिलाओं ने जताई दावेदारी, अबतक किसी दल ने महिला को नहीं बनाया उम्मीदवार - Voters in Karsog Assembly Constituency

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां चरम पर है. इब राजनीतिक दलों को बस चुनावी तारीख का ऐलान है. वहीं, प्रदेश में कांग्रेस की ओर से टिकट को लेकर आवेदन मांगे गए थे. अब करसोग विधानसभा क्षेत्र में दो महिलाओं ने कांग्रेस से टिकट के लिए आवेदन किया है. दरअसल करसोग विधानसभा क्षेत्र (Karsog Assembly Constituency) से किसी ने महिला को उम्मीदवार नहीं बनाया है.

Karsog Assembly Constituency
करसोग विधानसभा क्षेत्र में टिकट के चाहवान.
author img

By

Published : Sep 6, 2022, 9:46 AM IST

करसोग: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) लेकर कांग्रेस ने चुनावी गतिविधियां तेज कर दी हैं. करसोग विधानसभा क्षेत्र (Karsog Assembly Constituency) से किसी ने महिला को उम्मीदवार नहीं बनाया है, लेकिन इस बार कांग्रेस से टिकट के लिए दो महिलाओं निर्मला चौहान व चमेलु देवी ने दावेदारी जताई है.

दोनों ही महिलाएं राजनीति में सक्रिय हैं. निर्मला चौहान पूर्व विधायक स्वर्गीय मस्तराम की पत्नी हैं, जो वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव हैं और पूर्व में जिला परिषद सदस्य भी रह चुकी हैं. ऐसे में निर्मला चौहान को संगठन के साथ चुनाव लड़ने (Congress candidates in Karsog assembly constituency) का भी अनुभव है. वहीं, चमेलु देवी वर्तमान में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हैं और पूर्व में पंचायत समिति अध्यक्ष और जिला परिषद सदस्य भी रह चुकी हैं.

बात दें कि हिमाचल में जिला मंडी के तहत करसोग विधानसभा क्षेत्र 26 (अनुसूचित जाति) के लिए आरक्षित है. यहां इतिहास को देखें तो प्रदेश में दोनों ही बड़े राजनीतिक दलों कांग्रेस और भाजपा ने विधानसभा चुनाव में कभी महिला को उम्मीदवार (Women candidates in Karsog assembly constituency) नहीं बनाया, लेकिन इस बार करसोग से कांग्रेस टिकट के लिए दो महिलाओं ने दावेदारी जताई है. इसमें हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य निर्मला चौहान और ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष एवम पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष चमेलु देवी ने टिकट के लिए आवेदन किया है.

कौन हैं निर्मला चौहान: निर्मला चौहान पूर्व विधायक स्वर्गीय मस्तराम की पत्नी है, जो दो बार करसोग का प्रतिनिधत्व कर चुके हैं. वर्ष 1993 में मस्तराम ने कांग्रेस टिकट पर चुनाव (Congress in Karsog assembly constituency) लड़ा और 19,371 मत लेकर कर 10,227 मतों के अंतर जीत दर्ज की थी. वहीं, दूसरी बार वर्ष 2003 में मस्तराम ने 19,124 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 5,911 मतों के अंतर से धूल चटाई थी. मस्तराम के कार्यकाल में हुए विकासकार्यों की वजह से इस परिवार का अच्छा जनाधार है. वहीं, मस्तराम के निधन से लोगों के बीच में परिवार के प्रति सहानुभूति की भी लहर है. इसके अलावा निर्मला चौहान खुद राजनीति में सक्रिय हैं और लंबे समय से संगठन में सेवाएं दे रही हैं. ऐसे में कांग्रेस में टिकट के लिए निर्मला चौहान सशक्त दावेदार हैं.

निर्मला चौहान
निर्मला चौहान.

कौन हैं चमेलु देवी: वहीं, चमेलु देवी को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता है. मतदाताओं की बात करें तो करसोग विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं (Voters in Karsog Assembly Constituency) की संख्या 74,675 हैं. इसमें महिला वोटरों की संख्या 36,797 है. जो कुल मतदाता का करीब 49.27 फीसदी है. ऐसे में महिला मतदाता की संख्या पुरुष मतदाताओं के करीब हैं. जाहिर है कि टिकट आवंटन के समय पार्टी इन सभी पहलुओं पर गौर कर सकती है. वहीं, करसोग विधानसभा क्षेत्र से करीब 10 पुरुष भी टिकट के लिए कतार में हैं.

चमेलु देवी
चमेलु देवी.

ये भी पढ़ें: HP CONGRESS MEETING: कांग्रेस के विधायकों का नहीं कटेगा टिकट, 35 सीटों पर सिंगल नाम भेजने पर सहमति

करसोग: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) लेकर कांग्रेस ने चुनावी गतिविधियां तेज कर दी हैं. करसोग विधानसभा क्षेत्र (Karsog Assembly Constituency) से किसी ने महिला को उम्मीदवार नहीं बनाया है, लेकिन इस बार कांग्रेस से टिकट के लिए दो महिलाओं निर्मला चौहान व चमेलु देवी ने दावेदारी जताई है.

दोनों ही महिलाएं राजनीति में सक्रिय हैं. निर्मला चौहान पूर्व विधायक स्वर्गीय मस्तराम की पत्नी हैं, जो वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव हैं और पूर्व में जिला परिषद सदस्य भी रह चुकी हैं. ऐसे में निर्मला चौहान को संगठन के साथ चुनाव लड़ने (Congress candidates in Karsog assembly constituency) का भी अनुभव है. वहीं, चमेलु देवी वर्तमान में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हैं और पूर्व में पंचायत समिति अध्यक्ष और जिला परिषद सदस्य भी रह चुकी हैं.

बात दें कि हिमाचल में जिला मंडी के तहत करसोग विधानसभा क्षेत्र 26 (अनुसूचित जाति) के लिए आरक्षित है. यहां इतिहास को देखें तो प्रदेश में दोनों ही बड़े राजनीतिक दलों कांग्रेस और भाजपा ने विधानसभा चुनाव में कभी महिला को उम्मीदवार (Women candidates in Karsog assembly constituency) नहीं बनाया, लेकिन इस बार करसोग से कांग्रेस टिकट के लिए दो महिलाओं ने दावेदारी जताई है. इसमें हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य निर्मला चौहान और ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष एवम पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष चमेलु देवी ने टिकट के लिए आवेदन किया है.

कौन हैं निर्मला चौहान: निर्मला चौहान पूर्व विधायक स्वर्गीय मस्तराम की पत्नी है, जो दो बार करसोग का प्रतिनिधत्व कर चुके हैं. वर्ष 1993 में मस्तराम ने कांग्रेस टिकट पर चुनाव (Congress in Karsog assembly constituency) लड़ा और 19,371 मत लेकर कर 10,227 मतों के अंतर जीत दर्ज की थी. वहीं, दूसरी बार वर्ष 2003 में मस्तराम ने 19,124 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 5,911 मतों के अंतर से धूल चटाई थी. मस्तराम के कार्यकाल में हुए विकासकार्यों की वजह से इस परिवार का अच्छा जनाधार है. वहीं, मस्तराम के निधन से लोगों के बीच में परिवार के प्रति सहानुभूति की भी लहर है. इसके अलावा निर्मला चौहान खुद राजनीति में सक्रिय हैं और लंबे समय से संगठन में सेवाएं दे रही हैं. ऐसे में कांग्रेस में टिकट के लिए निर्मला चौहान सशक्त दावेदार हैं.

निर्मला चौहान
निर्मला चौहान.

कौन हैं चमेलु देवी: वहीं, चमेलु देवी को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता है. मतदाताओं की बात करें तो करसोग विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं (Voters in Karsog Assembly Constituency) की संख्या 74,675 हैं. इसमें महिला वोटरों की संख्या 36,797 है. जो कुल मतदाता का करीब 49.27 फीसदी है. ऐसे में महिला मतदाता की संख्या पुरुष मतदाताओं के करीब हैं. जाहिर है कि टिकट आवंटन के समय पार्टी इन सभी पहलुओं पर गौर कर सकती है. वहीं, करसोग विधानसभा क्षेत्र से करीब 10 पुरुष भी टिकट के लिए कतार में हैं.

चमेलु देवी
चमेलु देवी.

ये भी पढ़ें: HP CONGRESS MEETING: कांग्रेस के विधायकों का नहीं कटेगा टिकट, 35 सीटों पर सिंगल नाम भेजने पर सहमति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.