ETV Bharat / city

प्रेमी के साथ भागी महिला ने पति के घर आने के लिए खड्ड में फेंक दी जुड़वा बच्चियां, मामला दर्ज - मंडी क्राइम न्यूज

रविवार सुबह मंडी शहर के रविनगर वार्ड से होकर बहने वाले जिस सुकोड़ी खड्ड में दो मासूम बच्चियों के शव मिले, उस मामले में पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए कुछ ही घंटों में कलियुगी मां को हिरासत में लेकर सारे मामले से पर्दा उठा दिया. मिली जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय यह महिला रविनगर वार्ड की ही रहने वाली है. बीते एक वर्ष से यह महिला अपने प्रेमी संग फरार थी. प्रेमी के साथ रहते हुए इसने दो जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया, लेकिन जब प्रेमी के साथ भी अनबन होने लगी तो फिर इसे दोबारा से अपने ससुराल की याद आई.

mandi crime news, मंडी क्राइम न्यूज
फोटो.
author img

By

Published : Sep 19, 2021, 5:03 PM IST

मंडी: तीन महीने की दो मासूमों ने अभी सही ढंग से आंखे भी नहीं खोली थी कि उनकी कलियुगी मां ने उन्हें हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया. इन दोनों मासूमों को उनकी कलियुगी मां की आशिकी मौत के आगोश में ले गई. रविवार सुबह मंडी शहर के रविनगर वार्ड से होकर बहने वाले जिस सुकोड़ी खड्ड में दो मासूम बच्चियों के शव मिले, उस मामले में पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए कुछ ही घंटों में कलियुगी मां को हिरासत में लेकर सारे मामले से पर्दा उठा दिया.

मिली जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय यह महिला रविनगर वार्ड की ही रहने वाली है. बीते एक वर्ष से यह महिला अपने प्रेमी संग फरार थी. प्रेमी के साथ रहते हुए इसने दो जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया, लेकिन जब प्रेमी के साथ भी अनबन होने लगी तो फिर इसे दोबारा से अपने ससुराल की याद आई.

17 सितंबर की रात को यह महिला मंडी शहर पहुंची और अपने ससुराल जाने से पहले दोनों नवजात बच्चियों को सुकोड़ी खड्ड में जिंदा फेंक आई. अपने ससुराल यह महिला ऐसे गई जैसे कि यह बिल्कुल अकेली आई हो. अगर बच्चियों को साथ ले जाती तो तरह तरह के सवाल पूछे जाते और उनके जबाव देने पड़ते. इन्हीं से बचने के लिए बच्चियों को ही मौत के हवाले कर दिया.

पुलिस को इस महिला तक पहुंचने में पुलिस के मुखबिरों ने मदद की, जिसके बाद पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया और सारे मामले का पटाक्षेप किया. अब महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 317 और 304 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि अभी महिला पुलिस हिरासत में है और पूछताछ जारी है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में फिर होगी भारी बारिश! इन 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी

मंडी: तीन महीने की दो मासूमों ने अभी सही ढंग से आंखे भी नहीं खोली थी कि उनकी कलियुगी मां ने उन्हें हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया. इन दोनों मासूमों को उनकी कलियुगी मां की आशिकी मौत के आगोश में ले गई. रविवार सुबह मंडी शहर के रविनगर वार्ड से होकर बहने वाले जिस सुकोड़ी खड्ड में दो मासूम बच्चियों के शव मिले, उस मामले में पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए कुछ ही घंटों में कलियुगी मां को हिरासत में लेकर सारे मामले से पर्दा उठा दिया.

मिली जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय यह महिला रविनगर वार्ड की ही रहने वाली है. बीते एक वर्ष से यह महिला अपने प्रेमी संग फरार थी. प्रेमी के साथ रहते हुए इसने दो जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया, लेकिन जब प्रेमी के साथ भी अनबन होने लगी तो फिर इसे दोबारा से अपने ससुराल की याद आई.

17 सितंबर की रात को यह महिला मंडी शहर पहुंची और अपने ससुराल जाने से पहले दोनों नवजात बच्चियों को सुकोड़ी खड्ड में जिंदा फेंक आई. अपने ससुराल यह महिला ऐसे गई जैसे कि यह बिल्कुल अकेली आई हो. अगर बच्चियों को साथ ले जाती तो तरह तरह के सवाल पूछे जाते और उनके जबाव देने पड़ते. इन्हीं से बचने के लिए बच्चियों को ही मौत के हवाले कर दिया.

पुलिस को इस महिला तक पहुंचने में पुलिस के मुखबिरों ने मदद की, जिसके बाद पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया और सारे मामले का पटाक्षेप किया. अब महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 317 और 304 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि अभी महिला पुलिस हिरासत में है और पूछताछ जारी है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में फिर होगी भारी बारिश! इन 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.