ETV Bharat / city

दो और कोरोना संक्रमितों ने गंवाई जान, प्रदेश में मौत का आंकड़ा पहुंचा 604

author img

By

Published : Nov 28, 2020, 2:17 PM IST

हिमाचल प्रदेश में कोरोना से मौत के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. नेरचौक मेडिकल कॉलेज में कोरोना से दो और संक्रमितों की मौत हो गई है. प्रदेश मेें कोरोना से अब तक 604 संक्रमितों की मौत हो गई है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

मंडी: हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मौत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार मौत के मामलों में इजाफा होता जा रहा है. सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सख्ती बढ़ाने की बात कही है. एहतियातन राज्य के चार जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है.

कोरोना से मौत

ताजा मामले में शनिवार को लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना संक्रमण से 2 लोगों की मौत हो गई. दोनों मृतक मंडी जिला से संबंध रखते थे. जानकारी देते हुए सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि 70 वर्षीय व्यक्ति सुंदरनगर के जड़ोल जुगाहन क्षेत्र का रहने वाला था, जिसे देर रात अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था. जिसकी सुबह ही मौत हो गई.

प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 604

वहीं, दूसरे मामले में जिला के धर्मपुर से संबंध रखने वाली 95 वर्षीय महिला की मौत हो गई है. महिला को 26 नवंबर को कोविड अस्पताल नेरचौक में भर्ती किया गया था, जिसकी शनिवार सुबह मौत हो गई. मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. कोविड प्रोटोकॉल के तहत शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा. प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 604 हो गया है.

मंडी: हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मौत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार मौत के मामलों में इजाफा होता जा रहा है. सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सख्ती बढ़ाने की बात कही है. एहतियातन राज्य के चार जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है.

कोरोना से मौत

ताजा मामले में शनिवार को लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना संक्रमण से 2 लोगों की मौत हो गई. दोनों मृतक मंडी जिला से संबंध रखते थे. जानकारी देते हुए सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि 70 वर्षीय व्यक्ति सुंदरनगर के जड़ोल जुगाहन क्षेत्र का रहने वाला था, जिसे देर रात अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था. जिसकी सुबह ही मौत हो गई.

प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 604

वहीं, दूसरे मामले में जिला के धर्मपुर से संबंध रखने वाली 95 वर्षीय महिला की मौत हो गई है. महिला को 26 नवंबर को कोविड अस्पताल नेरचौक में भर्ती किया गया था, जिसकी शनिवार सुबह मौत हो गई. मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. कोविड प्रोटोकॉल के तहत शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा. प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 604 हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.