सरकाघाट/मंडीः नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में सरकाघाट व्यापार मंडल ने ऑक्सीमीटर अभियान शुरू किया है. इसी अभियान के तहत रविवार को लाका टटीह वार्ड में भी यह अभियान चलाया जा रहा है.
इस मौके पर वार्ड में जाकर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और सदस्यों ने ऑक्सीमीटर के जरिए दर्जनों लोगों के स्वास्थ्य की जांच की. इस दौरान अधिकतर बुजुर्गों पर अधिक ध्यान दिया गया. वहीं, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने इस वार्ड के लोगों को एन 95 मास्क भी बांटे, ताकि कोरोना वायरस से बचाव किया जा सके.
व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज बाबा, महासचिव संजय ठाकुर ने बताया कि हर रविवार को अगल-अगल वार्ड में जाकर ऑक्सीमीटर अभियान चलाया जाता है. क्योंकि कोरोना के समय में यह बहुत जरूरी है कि लोगों को उनके स्वास्थ्य की जानकारी हो.
इसके लिए उन्होंने लाका टटीह वार्ड में जाकर दर्जनों लोगों के स्वास्थ्य की जांच की. उन्होंने लोगों को सामाजिक दूरी रखने और मास्क पहनने के लिए भी जागरूक किया. वहीं, इस मौके पर वार्ड के लोगों ने भी व्यापार मंडल की इस पहल को सहारा. इस दौरान लोगों ने व्यापार मंडल का आभार भी जताया.
बता दें कि व्यापार मंडल सरकाघाट समय-समय पर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करता रहता है. कारोबारी एकजुट होकर जरूरत मंदो की मदद के लिए तत्पर रहते हैं. कोरोना के इस मुश्किल दौर में भी व्यापार मंडल अपनी भूमिका निभा रहा है और कोरोना के प्रति लोगों को जागरुक किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः परिवहन मंत्री ने ढली वर्कशॉप का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए यह निर्देश