मंडी: सीएम जयराम ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र सिराज में अध्यापक ने छात्र की पिटाई कर दी. छात्र की इतनी पिटाई की गई कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना (Teacher beat up student in Mandi) पड़ा. पीड़ित छात्र के पिता ने अध्यापक के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है. औट थाने की पुलिस इस मामले को लेकर जांच कर रही है.
पिटाई के बाद खून की उल्टियां: अध्यापक के छात्र की पिटाई करने के बाद उसे खून की उल्टियां शुरू हो गई. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. पीड़ित छात्र के पिता ने औट पुलिस थाना में अध्यापक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
पुलिस कर रही जांच: पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित छात्र के पिता शिवराम ने बताया कि उनका बेटा बटवाड़ा स्कूल में पढ़ाई करता है. शनिवार को अध्यापक देवराज ने उनके बेटे की बेरहमी से पिटाई की. बेटे की पिटाई करने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे खून की उल्टियां शुरू हो गई. उसके बाद बेटे को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराना पड़ा.
औट थाना प्रभारी ललित महंत ने मामले की पुष्टि की है.उन्होंने बताया कि छात्र का इलाज नेरचौक मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. छात्र के पिता की शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया है कि छात्र की पिटाई किस बात को लेकर की गई. पुलिस जांच के दौरान अध्यापक और छात्र से पूछताछ करेगी उसके बाद साफ हो पाएगा कि पिटाई के पीछे क्या कारण रहा.