सरकाघाट/मंडीः सरकाघाट क्षेत्र की ग्राम पंचायत समसौह के बल्ह परनौह गांव में वीरवार को हुई नव विवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने ससुराल के लोगों पर लगाई गई धाराओं से मामला पूरी तरह से हत्या का प्रतीत हो रहा है.
मृतक महिला के पिता ने ससुराल पक्ष पर जो आरोप लगाए थे उसके चलते पुलिस ने ससुराल वालों पर कई धाराएं लगाई हैं. पति और सास को वीरवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक ससुराल पर दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा और मौत के लिए उकसाने को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
शुक्रवार को पुलिस ने मायका पक्ष की मौजूदगी में मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम नागरिक अस्पताल सरकाघाट में करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया गया है. महिला का अंतिम संस्कार सुसराल के श्मशान घाट में ही करवाया गया है.
ससुराल पक्ष पर मामला दर्ज
उधर, डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने बताया कि मौत को जिम्मेदार कारण सभी ससुराल की तरफ इशारा कर रहे हैं. इसलिए ससुराल पक्ष पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है.
महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
बता दें कि समसौह पंचायत के बल्ह परनौह गांव में एक नव विवाहिता जिसकी शादी एक माह पहले हुई थी, उसकी मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है. ससुराल के द्वारा इस मौत को आत्महत्या बताया गया, लेकिन मायका पक्ष ने इसे मानने से पूरी तरह से इनकार कर दिया.
मृतक महिला के पति और सास को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मृतक महिला के पिता ने ससुराल के खिलाफ कई शक जाहिर करने के बाद पुलिस ने आत्महत्या को उकसाने का मामला दर्ज करके मृतक महिला के पति और सास को वीरवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया था.
ये भी पढ़ें: सीएम जयराम ने कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के दिए आदेश