ETV Bharat / city

कांग्रेस नेता सोहन लाल ठाकुर का जयराम सरकार पर आरोप, बोले- हिमाचल में सिर्फ 2 विधानसभा क्षेत्रों में हो रहा विकास - Development work in himachal Pradesh

सुंदरनगर के पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर (Sundernagar Former MLA Sohan Lal Thakur) प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हली बार प्रदेश में मंडी के मुख्यमंत्री बने जयराम ठाकुर विकास में पिछड़ (serious allegations on bjp government) गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के दो-दो मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र तक सीमित गए हैं. जल शक्ति मंत्री भी धर्मपुर के अलावा दूसरे विधानसभा क्षेत्र में किसी जगह विकास करने में नाकाम हैं.

sundernagar former mla sohan lal thakur
सुंदरनगर के पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर.
author img

By

Published : Dec 24, 2021, 8:29 PM IST

मंडी: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं सुंदरनगर के पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर (sundernagar former mla sohan lal thakur ) ने हिमाचल सरकार को विकास के क्षेत्र में नाकाम बताया है. उन्होंने कहा कि पहली बार प्रदेश में मंडी के मुख्यमंत्री बने जयराम ठाकुर विकास में पिछड़ (serious allegations on bjp government) गए हैं. जिसका नमूना प्रदेश वासियों में उपचुनाव में दे दिया है. उन्होंने कहा कि सीएम और मंत्री विकास में धर्मपुर और सिराज तक सीमित रह गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और जल शक्ति मंत्री प्रदेश में घूम-घूम कर जो बड़े-बड़े दावे विकास के कर रहे हैं, वह सब खोखले हैं.

सोहन लाल ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार का रवैया हालत हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और (sohan lal thakur on jairam government) वाली हो गई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश को विकास के नाम पर झूठे सपने दिखाए हैं, जो बाद में जुमले ही साबित हुए हैं. उन्होंने कहा कि यह इस बात से साबित होता है कि सेंट्रल रोड फंड के प्रदेश को मिले 126 करोड़ की राशि जिसे प्रदेश की सड़कों के जीर्णोद्धार पर खर्च किया जाना था, उसे केवल मात्र मंडी जिले के मुख्यमंत्री गृह विधानसभा क्षेत्र सिराज में ही खर्च किया गया है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि यही हाल जल शक्ति विभाग का है, जिसमें प्रदेश के पूरे जल शक्ति विभाग के बजट का 40 प्रतिशत बजट केवल मात्र धर्मपुर विधानसभा में खर्च कर दिया गया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के दो-दो मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र तक सीमित गए हैं. जल शक्ति मंत्री भी धर्मपुर के अलावा दूसरे विधानसभा क्षेत्र में किसी जगह विकास (Development work in himachal Pradesh) करने में नाकाम हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के प्रदेश में सरकार के मुख्यमंत्री और जल शक्ति मंत्री विकास के नाम पर अपने क्षेत्र में सीमित रहे हैं.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लिया बड़ा फैसला, हिमाचल में निजी बस ऑपरेटरों को टैक्स में छूट

सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि सुंदरनगर निर्वाचन क्षेत्र में जो इंजीनियरिंग कॉलेज बना है, वह कांग्रेस पार्टी के पूर्व सरकार की देन है. सुंदरनगर में नया बस अड्डा (new bus stand in sundernagar) पूर्व सरकार की देन है. अस्पताल में एमसीएच अस्पताल का दर्जा बढ़ाने का श्रेय कांग्रेस की पूर्व सरकार को ही जाता है. वर्तमान सरकार तो उद्घाटन और शिलान्यास तक ही सीमित है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में सुंदरनगर विधाानसभा क्षेत्र में दो कॉलेजों (सुंदरनगर में इंजीनियरिंग कॉलेज और निहरी में डीग्री कॉजेल), डैहर और निहरी जैसे क्षेत्र दो तहसीलें बनाई गई. इसके साथ बलग, बटवाडा, टाली और सेरीकोठी सहित दर्जनों इलाकों को करोड़ों की राशि खर्च करके सड़कों से जोड़ा गया है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 220 करोड़ की सलापड़-तत्तापानी डबल लेन सड़क (Salapad-Tattapani double lane road) की मंजूरी कांग्रेस की पूर्व सरकार ने दी है. उन्होंने कहा कि कर्ज में डूबी प्रदेश की सरकार (Debt On Himachal Government) के 4 साल के जश्न में प्रधानमंत्री आ रहे हैं और आने पर अब नया ढिंढोरा पीटेंगे, जिसमें प्रदेश में हजारों करोड़ खर्च की बात की जाएगी. मंडी में होने वाली इन घोषणाओं की हालत प्रदेश में मिले 69 एनएच रोड जैसी हो जाएगी. प्रधानमंत्री मंडी में लोगों के बीच में सेपू बड़ी के नाम के कसीदे पढ़कर दोबारा से प्रदेश वासियों से प्रेम प्यार का छल करेंगे. उन्होंने कहा कि सीएम और सीएम मंडी में एक बार फिर से जुमलेबाजी करेंगे, जिसे कभी पूरा नहीं करना है.

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: भानुपल्ली-बिलासपुर-बेरी-लेह रेल लाइन को मिली फॉरेस्ट क्लीयरेंस, अधिसूचना जारी

मंडी: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं सुंदरनगर के पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर (sundernagar former mla sohan lal thakur ) ने हिमाचल सरकार को विकास के क्षेत्र में नाकाम बताया है. उन्होंने कहा कि पहली बार प्रदेश में मंडी के मुख्यमंत्री बने जयराम ठाकुर विकास में पिछड़ (serious allegations on bjp government) गए हैं. जिसका नमूना प्रदेश वासियों में उपचुनाव में दे दिया है. उन्होंने कहा कि सीएम और मंत्री विकास में धर्मपुर और सिराज तक सीमित रह गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और जल शक्ति मंत्री प्रदेश में घूम-घूम कर जो बड़े-बड़े दावे विकास के कर रहे हैं, वह सब खोखले हैं.

सोहन लाल ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार का रवैया हालत हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और (sohan lal thakur on jairam government) वाली हो गई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश को विकास के नाम पर झूठे सपने दिखाए हैं, जो बाद में जुमले ही साबित हुए हैं. उन्होंने कहा कि यह इस बात से साबित होता है कि सेंट्रल रोड फंड के प्रदेश को मिले 126 करोड़ की राशि जिसे प्रदेश की सड़कों के जीर्णोद्धार पर खर्च किया जाना था, उसे केवल मात्र मंडी जिले के मुख्यमंत्री गृह विधानसभा क्षेत्र सिराज में ही खर्च किया गया है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि यही हाल जल शक्ति विभाग का है, जिसमें प्रदेश के पूरे जल शक्ति विभाग के बजट का 40 प्रतिशत बजट केवल मात्र धर्मपुर विधानसभा में खर्च कर दिया गया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के दो-दो मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र तक सीमित गए हैं. जल शक्ति मंत्री भी धर्मपुर के अलावा दूसरे विधानसभा क्षेत्र में किसी जगह विकास (Development work in himachal Pradesh) करने में नाकाम हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के प्रदेश में सरकार के मुख्यमंत्री और जल शक्ति मंत्री विकास के नाम पर अपने क्षेत्र में सीमित रहे हैं.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लिया बड़ा फैसला, हिमाचल में निजी बस ऑपरेटरों को टैक्स में छूट

सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि सुंदरनगर निर्वाचन क्षेत्र में जो इंजीनियरिंग कॉलेज बना है, वह कांग्रेस पार्टी के पूर्व सरकार की देन है. सुंदरनगर में नया बस अड्डा (new bus stand in sundernagar) पूर्व सरकार की देन है. अस्पताल में एमसीएच अस्पताल का दर्जा बढ़ाने का श्रेय कांग्रेस की पूर्व सरकार को ही जाता है. वर्तमान सरकार तो उद्घाटन और शिलान्यास तक ही सीमित है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में सुंदरनगर विधाानसभा क्षेत्र में दो कॉलेजों (सुंदरनगर में इंजीनियरिंग कॉलेज और निहरी में डीग्री कॉजेल), डैहर और निहरी जैसे क्षेत्र दो तहसीलें बनाई गई. इसके साथ बलग, बटवाडा, टाली और सेरीकोठी सहित दर्जनों इलाकों को करोड़ों की राशि खर्च करके सड़कों से जोड़ा गया है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 220 करोड़ की सलापड़-तत्तापानी डबल लेन सड़क (Salapad-Tattapani double lane road) की मंजूरी कांग्रेस की पूर्व सरकार ने दी है. उन्होंने कहा कि कर्ज में डूबी प्रदेश की सरकार (Debt On Himachal Government) के 4 साल के जश्न में प्रधानमंत्री आ रहे हैं और आने पर अब नया ढिंढोरा पीटेंगे, जिसमें प्रदेश में हजारों करोड़ खर्च की बात की जाएगी. मंडी में होने वाली इन घोषणाओं की हालत प्रदेश में मिले 69 एनएच रोड जैसी हो जाएगी. प्रधानमंत्री मंडी में लोगों के बीच में सेपू बड़ी के नाम के कसीदे पढ़कर दोबारा से प्रदेश वासियों से प्रेम प्यार का छल करेंगे. उन्होंने कहा कि सीएम और सीएम मंडी में एक बार फिर से जुमलेबाजी करेंगे, जिसे कभी पूरा नहीं करना है.

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: भानुपल्ली-बिलासपुर-बेरी-लेह रेल लाइन को मिली फॉरेस्ट क्लीयरेंस, अधिसूचना जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.