ETV Bharat / city

कायाकल्प योजना अवार्ड: सुंदरनगर नागरिक अस्पताल ने हासिल किया तीसरा स्थान - kayakalp yojana award

मंडी के उपमंडल सुंदरनगर में स्थित नागरिक अस्पताल ने कायाकल्प योजना अवार्ड में प्रथम श्रेणी वर्ग में तृतीय स्थान हासिल किया है. राज्य कायाकल्प अवार्ड कमेटी द्वारा बेहतर ओपीडी व्यवस्था, आधारभूत ढांचे, स्वच्छता और अन्य मूलभूत सुविधाएं देने में सर्वश्रेष्ठ होने पर 10 लाख रुपये की राशि के साथ सम्मानित किया गया है.

Sundernagar Civil Hospital
सुंदरनगर नागरिक अस्पताल
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 5:02 PM IST

सुंदरनगर: मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर में स्थित नागरिक अस्पताल को लेकर अच्छी खबर है. राज्य कायाकल्प अवार्ड कमेटी ने सुंदरनगर में स्थित नागरिक अस्पताल को प्रथम श्रेणी वर्ग में तृतीय स्थान से नवाजा है और अस्पताल को 10 लाख रुपये इनाम के रूप में दिए हैं.

बता दें कि नागरिक अस्पताल सुंदरनगर को ये पुरस्कार बेहतर ओपीडी व्यवस्था, आधारभूत ढांचे, स्वच्छता, बीएमडव्लू और अन्य मूलभूत सुविधाएं देने में सर्वश्रेष्ठ पाए जाने पर मिला है.

Sundernagar Civil Hospital
सुंदरनगर नागरिक अस्पताल

एसएमओ डॉ. चमन सिंह ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र के नागरिक अस्पताल में प्रदेश के कई जोनल अस्पतालों से अधिक ओपीडी है, जिससे ये प्रदेश के प्रथम श्रेणी वाले अस्पतालों में आता है. उन्होंने कहा कि साल 2019-20 में हुए सर्वेक्षण में राज्य कायाकल्प अवार्ड कमेटी ने अन्य अस्पतालों के साथ-साथ सुंदरनगर अस्पताल का भी निरीक्षण किया था, जिसका परिणाम अब घोषित हुआ है, जिसमें नागरिक अस्पताल सुंदरनगर ने प्रदेश भर में तृतीय स्थान हासिल किया है.

वीडियो

डॉ. चमन सिंह ठाकुर ने बताया कि जिला मंडी में जोनल अस्पताल के बाद सुंदरनगर में सबसे अधिक ओपीडी और आईपीडी है, जहां सालाना करीब तीन लाख लोगों का उपचार किया जाता है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में सीमित संसाधन, कर्मचारी और पुरानी इमारत होने के बावजूद भी अस्पताल का चयन होना क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है.

एसएमओ इस सफलता का श्रेय सरकार द्वारा बनाई गई नितियों की अनुपालना में जिला के उच्चाधिकारियों व अस्पताल प्रबंधन व कर्मचारियों के सहयोग को दिया है.

ये भी पढ़ें: स्कूल खोलने से पहले प्रदेश में बुलाया जाए विधानसभा सत्र: आशा कुमारी

सुंदरनगर: मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर में स्थित नागरिक अस्पताल को लेकर अच्छी खबर है. राज्य कायाकल्प अवार्ड कमेटी ने सुंदरनगर में स्थित नागरिक अस्पताल को प्रथम श्रेणी वर्ग में तृतीय स्थान से नवाजा है और अस्पताल को 10 लाख रुपये इनाम के रूप में दिए हैं.

बता दें कि नागरिक अस्पताल सुंदरनगर को ये पुरस्कार बेहतर ओपीडी व्यवस्था, आधारभूत ढांचे, स्वच्छता, बीएमडव्लू और अन्य मूलभूत सुविधाएं देने में सर्वश्रेष्ठ पाए जाने पर मिला है.

Sundernagar Civil Hospital
सुंदरनगर नागरिक अस्पताल

एसएमओ डॉ. चमन सिंह ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र के नागरिक अस्पताल में प्रदेश के कई जोनल अस्पतालों से अधिक ओपीडी है, जिससे ये प्रदेश के प्रथम श्रेणी वाले अस्पतालों में आता है. उन्होंने कहा कि साल 2019-20 में हुए सर्वेक्षण में राज्य कायाकल्प अवार्ड कमेटी ने अन्य अस्पतालों के साथ-साथ सुंदरनगर अस्पताल का भी निरीक्षण किया था, जिसका परिणाम अब घोषित हुआ है, जिसमें नागरिक अस्पताल सुंदरनगर ने प्रदेश भर में तृतीय स्थान हासिल किया है.

वीडियो

डॉ. चमन सिंह ठाकुर ने बताया कि जिला मंडी में जोनल अस्पताल के बाद सुंदरनगर में सबसे अधिक ओपीडी और आईपीडी है, जहां सालाना करीब तीन लाख लोगों का उपचार किया जाता है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में सीमित संसाधन, कर्मचारी और पुरानी इमारत होने के बावजूद भी अस्पताल का चयन होना क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है.

एसएमओ इस सफलता का श्रेय सरकार द्वारा बनाई गई नितियों की अनुपालना में जिला के उच्चाधिकारियों व अस्पताल प्रबंधन व कर्मचारियों के सहयोग को दिया है.

ये भी पढ़ें: स्कूल खोलने से पहले प्रदेश में बुलाया जाए विधानसभा सत्र: आशा कुमारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.