सुंदरनगर: आयुर्वेदिक विभाग सुंदरनगर ने गुरुवार को महादेव मंदिर परिसर में नशा मुक्ति अभियान के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया.
बता दें कि शिविर में लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया. साथ ही नशे को छोड़ने के इच्छुक लोगों का मार्गदर्शन किया. चिकित्सकों ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और लोगों को दवाइयां मुहैया की गई.
इस कार्यक्रम के बारे में उपमंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. अश्वनी चांदला ने बताया कि शिविर में 152 लोगों का स्वास्थ्य जांचा गया और लोगों को दवाइयां दी गई. शिविर में डॉ. दलीप, डॉ. पुनिता, डॉ. हेमलता, डॉ. अवधेश चंदन, डॉ. मोनिका और डॉ. सविता सहित अन्य आयुर्वेदिक स्टाफ ने विशेष भूमिका निभाई.
ये भी पढ़ें: कारोबारी सुगमता में हिमाचल की लंबी छलांग, ADM ने विभागों को ऑनलाइन जानकारी देने के दिए निर्देश