सुंदरनगर: कोरोना वायरस के चलते देश में कर्फ्यू की स्थिति है. कई दिहाड़ीदार मजदूरों व प्रवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे ही प्रवासियों की समस्या को देखते हुए जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर में प्रशासन ने 2000 प्रवासी मजदूरों के बीच राशन वितरण का फैसला लिया है.
पहले चरण में प्रशासन की ओर से 500 प्रवासी मजदूरों के बीच राशन का वितरण किया गया. एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान और अन्य समाजिक संगठनों ने पहले चरण में 500 परिवारों के बीच राशन बांटा. इस दौरान एसडीएम द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया.
बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने हिमाचल प्रदेश में कर्फ्यू लगा दिया गया है. कर्फ्यू लगने के कारण मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालने वाले तमाम प्रवासी इन दिनों अपनी झोपड़ियों में ही कैद हो कर रहे गए हैं. प्रवासी अपने परिवार सहित भूखे पेट रहने को मजबूर हो गए थे. ऐसे में प्रशासन ने प्रवासियों के बीच राशन का वितरण किया है.
वहीं, नया बस स्टैंड, अंबेडकर नगर, रोपा आदि इलाकों में प्रवासियों को कोराना वायरस के संक्रमण से बचाव की जानकारी भी दी गई. इस मौके पर तहसीलदार सुंदरनगर हरीश शर्मा, एसएचओ कमलकांत, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अशोक शर्मा समेत समाजिक संगठन के कई सदस्य भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: ऊना पुलिस ने दिखाई दरियादिली, कर्फ्यू के बीच प्रवासियों के बीच बांटा राशन