ETV Bharat / city

CM के गृह जिले में उप स्वास्थ्य केंद्र सपडोह में साल भर से लटका ताला, स्थानीयों ने दी ये चेतावनी - जोगिंदर नगर में उप स्वास्थ्य केंद्र बंद

प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिले के उपमंडल जोगिंदर नगर में सरकार द्वारा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के बड़े-बड़े दावे खोखले नजर आ रहे हैं. दरअसल उपमंडल जोगिंदर नगर की तहसील लड़भडोल के गांव सपडोह में उप स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ न होने के कारण वह लगभग पिछले 1 साल बंद पड़ा है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा (Sub health center closed in Joginder Nagar) है.

Sub health center closed in Joginder Nagar
उप स्वास्थ्य केंद्र सपडोह
author img

By

Published : Jun 19, 2022, 2:13 PM IST

मंडी: प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के बड़े-बड़े दावे तो किए जाते हैं, लेकिन धरातल पर यह दावे खोखले नजर आ रहे हैं. हैरानी की बात तो यह है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ही गृह जिले के उपमंडल जोगिंदर नगर का से एक ऐसा मामला सामने आया है. उपमंडल जोगिंदर नगर की तहसील लड़भडोल के गांव के सपडोह में उप स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ न होने के कारण वह लगभग पिछले 1 साल बंद (Sub health center closed in Joginder Nagar) है.

लोगों को हो रही परेशानी: सपडोह के उप स्वास्थ्य केंद्र में पिछले एक साल से ताला लटके होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें, गांव लड़भडोल से यह लगभग 13 किलोमीटर दूर (people facing problem in mandi) है. यहां की जनसंख्या लगभग 1200 के करीब है, लोगों को कभी कोई चोट लग जाए या छोटी-मोटी बीमारी के लिए भी लड़भडोल और बैजनाथ जाना पड़ता है. जिसके चलते लोगों को बहुत ज्यादा असुविधा हो रही है. पिछले दिनों यहां पर एक मात्र महिला कर्मचारी की तैनाती की गई थी, लेकिन महिला की डिलीवरी होने के कारण वो भी छुट्टी पर है.

Sub health center closed in Joginder Nagar
मुख्यमंत्री के गृह जिले में उप स्वास्थ्य केंद्र सपडोह में 1 साल से लटका ताला

स्थानीयों ने दी प्रदर्शन की चेतावनी: वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि सरकार यहां पर जल्द स्टाफ की तैनाती नहीं करती है तो वे सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे. वहीं जब इस बारे में बीएमओ लड़भडोल अरुणा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस उप स्वास्थ्य केंद्र की महिला कर्मचारी मैटरनिटी लीव पर थी. उन्होंने बताया कि वह 15 दिन के बाद फिर से ज्वाइन करेंगी.

ये भी पढ़ें: ऐतिहासिक सुजानपुर टिहरा फोर्ट में मनाया जाएगा योग दिवस, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर रहेंगे मौजूद

मंडी: प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के बड़े-बड़े दावे तो किए जाते हैं, लेकिन धरातल पर यह दावे खोखले नजर आ रहे हैं. हैरानी की बात तो यह है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ही गृह जिले के उपमंडल जोगिंदर नगर का से एक ऐसा मामला सामने आया है. उपमंडल जोगिंदर नगर की तहसील लड़भडोल के गांव के सपडोह में उप स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ न होने के कारण वह लगभग पिछले 1 साल बंद (Sub health center closed in Joginder Nagar) है.

लोगों को हो रही परेशानी: सपडोह के उप स्वास्थ्य केंद्र में पिछले एक साल से ताला लटके होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें, गांव लड़भडोल से यह लगभग 13 किलोमीटर दूर (people facing problem in mandi) है. यहां की जनसंख्या लगभग 1200 के करीब है, लोगों को कभी कोई चोट लग जाए या छोटी-मोटी बीमारी के लिए भी लड़भडोल और बैजनाथ जाना पड़ता है. जिसके चलते लोगों को बहुत ज्यादा असुविधा हो रही है. पिछले दिनों यहां पर एक मात्र महिला कर्मचारी की तैनाती की गई थी, लेकिन महिला की डिलीवरी होने के कारण वो भी छुट्टी पर है.

Sub health center closed in Joginder Nagar
मुख्यमंत्री के गृह जिले में उप स्वास्थ्य केंद्र सपडोह में 1 साल से लटका ताला

स्थानीयों ने दी प्रदर्शन की चेतावनी: वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि सरकार यहां पर जल्द स्टाफ की तैनाती नहीं करती है तो वे सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे. वहीं जब इस बारे में बीएमओ लड़भडोल अरुणा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस उप स्वास्थ्य केंद्र की महिला कर्मचारी मैटरनिटी लीव पर थी. उन्होंने बताया कि वह 15 दिन के बाद फिर से ज्वाइन करेंगी.

ये भी पढ़ें: ऐतिहासिक सुजानपुर टिहरा फोर्ट में मनाया जाएगा योग दिवस, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर रहेंगे मौजूद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.