सरकाघाट: सरकार के सोमवार से शिक्षण संस्थानों को नियमित रूप से खोलने के आदेशों के बाद जहां अभिभावक और विद्यार्थी असहज महसूस कर रहे हैं. वहीं, कॉलेज प्रबंधन सरकाघाट ने निर्णय लिया है कि एक साथ सभी छात्रों को एक साथ बुलाना खतरे से खाली नहीं है. रविंद्रनाथ टैगोर महाविद्यालय प्रबंधन ने छात्रों को अलग-अलग दिन बुलाया है.
सरकाघाट कॉलेज में सोमवार से अंतिम साल के विद्यार्थियों को बुलाया गया है. पहले दो दिन इनकी ही कक्षाएं लगाई जाएगी. इसके बाद अगले दो दिन बुधवार और गुरुवार को द्वितीय साल के छात्रों की कक्षाएं लगाई जाएंगी. वहीं, शुक्रवार और शनिवार को पहले साल के छात्रों को बुलाया जाएगा. इस दौरान शिक्षकों और विद्यार्थियों में आपसी वार्तालाप किया जाएगा कि किस तरह से कोरोना के खतरे के बीच पढ़ाई करने के लिए उचित माहौल बनाया जाए.
कक्षाओं के दौरान उचित दूरी, मास्क और सेनिटाइजर का उचित प्रयोग करने पर अधिक जोर दिया जाएगा. उधर, इस बारे में रविंद्रनाथ टैगोर महाविद्यालय सरकाघाट के प्रधानाचार्य आरसी ठाकुर ने कहा कि सरकार के आदेशों के मुताबिक सोमवार से महाविद्यालय को नियमित खोला जा रहा है, लेकिन पहले और दूसरे दिन अंतिम साल के छात्रों को ही बुलाया गया है और दोनों दिन उन्हीं की कक्षाएं ली जाएंगी.
रविंद्रनाथ टैगोर महाविद्यालय सरकाघाट के प्रधानाचार्य आरसी ठाकुर ने कहा कि अगले दो दिन द्वितीय साल और उसके अगले दिन प्रथम साल के विद्यार्थियों की क्लास ली जाएगी, उन्होंने कहा कि कोरोना के खतरे को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है. उन्होंने विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों से आग्रह किया है कि वह इसमें सहयोग करें.
ये भी पढ़ें : सतपाल सत्ती ऊना दौरा, 2 नवंबर को सीएम राहत कोष के लाभार्थियों को चेक करेंगे वितरित