ETV Bharat / city

मंडी में स्कूल जाने के बजाय सड़कों पर नजर आए छात्र, जानिए क्या है पूरा मामला - मंडी शहर में स्कूल की प्राचीन इमारत

मंडी शहर में स्कूल की प्राचीन इमारत को गिराकर वहां बहुमंजिला पार्किंग और शापिंग मॉल बनाने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है. स्कूल के छात्र लगातार इसका विरेध कर रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को छात्रों ने शहर में प्रदर्शन किया. छात्रों ने नारेबाजी करते हुए सरकार को चेतावनी भी दी. छात्रों का कहना है कि निर्माण कार्य जल्द बंद नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.

students protest in mandi
मंडी में पार्किंग के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन.
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 1:55 PM IST

मंडी: शहर के बीचोंबीच सबसे पुराने विद्यालय में यू ब्लॉक की प्राचीन इमारत को गिरा कर करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाली बहुमंजिला पार्किंग और शापिंग मॉल के विरोध में विद्यार्थियों का आंदोलन लगातार जारी है. पार्किंग और शॉपिंग मॉल की आधारशिला मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने रखी है. गुरुवार को विजयी स्कूल के विद्यार्थियों ने छात्र एकता मंच के बैनर तले प्रदेश सरकार, शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों ने इस दौरान स्कूल को बिकने नहीं देंगे जैसे नारे भी लगाए.

विद्यार्थियों का आरोप है कि पार्किंग और शॉपिंग मॉल का निर्माण (shopping mall construction) उनके स्कूल के साथ लगते एक हिस्से में किया जा रहा है, जिससे उनके खेल मैदान, कैंटीन, स्टेज और मंदिर स्थल को नुकसान पहुंच रहा है. स्कूल के छात्र पंकज चौहान का कहना है कि बहुमंजिला पार्किंग और शापिंग मॉल के निर्माण से उनकी बुनियादी सुविधाएं खत्म हो रही हैं. वहीं, विद्यार्थियों का कहना है कि निर्माण कार्य को बंद करवाने के लिए वे जल्द ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी मुलाकात करेंगे. विजय स्कूल से शिक्षा ग्रहण कर चुके कमल किशोर ने सरकार और प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द इस निर्माण को बंद नहीं करवाया जाता है तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

गौरतलब है कि इससे पूर्व मंडी के पड्डल मैदान (Mandi Paddal Ground) में देवताओं के स्थान पर भवन बनाने का मुद्दा गरमाया था. वहीं, अब शहर के बीचोंबीच यू ब्लॉक में बनने वाली पार्किंग और शॉपिंग मॉल का मुद्दा इन दिनों चर्चा में है. छात्रों के इस विरोध प्रदर्शन को मंडी पब्लिक वेलफेयर फाउंडेशन का भी समर्थन मिल गया है. वेलफेयर फाउंडेशन मंडी का कहना है कि स्कूल की प्राचीन इमारत को गिराकर वहां पर पार्किंग और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाना गलत है. उन्होंने कहा कि फाउंडेशन का मानना है कि इस तरह से स्कूली छात्रों की सुविधाएं छीन कर और प्राचीन भवनों को गिरा कर निर्माण किया जाना गलत है.

ये भी पढ़ें: भुंतर हवाई अड्डे से कई राज्यों में विमान सेवा शुरू करने की तैयारी, CM जयराम ने कंपनियों से किया आग्रह

ये भी पढ़ें: कांग्रेस करेगी पदाधिकारियों के कार्यों का आकलन, काम न करने वालों को पद से हटाने की चेतावनी

मंडी: शहर के बीचोंबीच सबसे पुराने विद्यालय में यू ब्लॉक की प्राचीन इमारत को गिरा कर करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाली बहुमंजिला पार्किंग और शापिंग मॉल के विरोध में विद्यार्थियों का आंदोलन लगातार जारी है. पार्किंग और शॉपिंग मॉल की आधारशिला मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने रखी है. गुरुवार को विजयी स्कूल के विद्यार्थियों ने छात्र एकता मंच के बैनर तले प्रदेश सरकार, शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों ने इस दौरान स्कूल को बिकने नहीं देंगे जैसे नारे भी लगाए.

विद्यार्थियों का आरोप है कि पार्किंग और शॉपिंग मॉल का निर्माण (shopping mall construction) उनके स्कूल के साथ लगते एक हिस्से में किया जा रहा है, जिससे उनके खेल मैदान, कैंटीन, स्टेज और मंदिर स्थल को नुकसान पहुंच रहा है. स्कूल के छात्र पंकज चौहान का कहना है कि बहुमंजिला पार्किंग और शापिंग मॉल के निर्माण से उनकी बुनियादी सुविधाएं खत्म हो रही हैं. वहीं, विद्यार्थियों का कहना है कि निर्माण कार्य को बंद करवाने के लिए वे जल्द ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी मुलाकात करेंगे. विजय स्कूल से शिक्षा ग्रहण कर चुके कमल किशोर ने सरकार और प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द इस निर्माण को बंद नहीं करवाया जाता है तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

गौरतलब है कि इससे पूर्व मंडी के पड्डल मैदान (Mandi Paddal Ground) में देवताओं के स्थान पर भवन बनाने का मुद्दा गरमाया था. वहीं, अब शहर के बीचोंबीच यू ब्लॉक में बनने वाली पार्किंग और शॉपिंग मॉल का मुद्दा इन दिनों चर्चा में है. छात्रों के इस विरोध प्रदर्शन को मंडी पब्लिक वेलफेयर फाउंडेशन का भी समर्थन मिल गया है. वेलफेयर फाउंडेशन मंडी का कहना है कि स्कूल की प्राचीन इमारत को गिराकर वहां पर पार्किंग और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाना गलत है. उन्होंने कहा कि फाउंडेशन का मानना है कि इस तरह से स्कूली छात्रों की सुविधाएं छीन कर और प्राचीन भवनों को गिरा कर निर्माण किया जाना गलत है.

ये भी पढ़ें: भुंतर हवाई अड्डे से कई राज्यों में विमान सेवा शुरू करने की तैयारी, CM जयराम ने कंपनियों से किया आग्रह

ये भी पढ़ें: कांग्रेस करेगी पदाधिकारियों के कार्यों का आकलन, काम न करने वालों को पद से हटाने की चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.