ETV Bharat / city

मंत्रियों और दिल्ली हाईकमान के इशारों पर ही प्रदेश में कार्य करते हैं सीएम जयराम ठाकुर: सत्य प्रकाश ठाकुर

सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) अपने मंत्रियों और दिल्ली हाईकमान के इशारों पर ही हिमाचल प्रदेश में कार्य करते हैं. ये बात रविवार को अखिल भारतीय राहुल गांधी कांग्रेस कमेटी हिमाचल प्रदेश द्वारा मंडी जिले के नाचन विधानसभा के नौलखा में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मेलन के दौरान पूर्व बागवानी मंत्री एवं कमेटी के प्रदेश मुख्य सलाहाकार सत्य प्रकाश ठाकुर ने कही.

State level conference of Congress
फोटो.
author img

By

Published : Jun 19, 2022, 8:36 PM IST

मंडी: सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) अपने मंत्रियों और दिल्ली हाईकमान के इशारों पर ही हिमाचल प्रदेश में कार्य करते हैं. आगामी विधानसभा चुनावों में सबसे बड़ा नाम पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का होगा और उनके द्वारा किए गए कार्यों के आगे सभी मुख्यमंत्री बौने साबित होंगे. ये बात रविवार को अखिल भारतीय राहुल गांधी कांग्रेस कमेटी हिमाचल प्रदेश द्वारा मंडी जिले के नाचन विधानसभा के नौलखा में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मेलन के दौरान पूर्व बागवानी मंत्री एवं कमेटी के प्रदेश मुख्य सलाहाकार सत्य प्रकाश ठाकुर ने कही.

सत्य प्रकाश ठाकुर (Satya Prakash Thakur) ने कहा कि राहुल गांधी पर ईडी की कार्रवाई बदले की भावना से भाजपा द्वारा करवाई जा रही है. कोर्ट में पहले से बंद हो चुके मामलों में राहुल गांधी से दोबारा पूछताछ की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ चलने वाले लोगों के मामले बंद कर उन्हें पवित्र कर दिया जाता है और विरोध करने वालों पर बदले की भावना से कार्रवाई की जाती है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में ईडी को विरोधियों की आवाज दबाने के लिए सरकार के हाथ में खेलने वाला मात्र एक खिलौना बना दिया गया है. सत्य प्रकाश ठाकुर ने कहा (Satya Prakash Thakur on BJP) कि इस सबके बावजूद राहुल गांधी ने हमेशा देश के लोगों के हित्तों को लेकर अपनी आवाज बुलंद करने की बात कही है.

राज्य स्तरीय सम्मेलन में प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी, जिला कार्यकारिणी और ब्लाक कार्यकारिणी के सदस्यों ने भाग लिया. सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य आने वाले विधानसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाने के लिए रणनीति तैयार करने के साथ-साथ आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई. इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए हुए कार्यकर्ताओं को पदभार सौंपते हुए नियुक्ति भी प्रदान की गई.

ये भी पढे़ं- हिमाचल को मिला स्कॉच स्टेट ऑफ गवर्नेंस अवार्ड, वित्त और राजस्व श्रेणी में बेहतर परफॉर्मेंस पर सम्मान

मंडी: सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) अपने मंत्रियों और दिल्ली हाईकमान के इशारों पर ही हिमाचल प्रदेश में कार्य करते हैं. आगामी विधानसभा चुनावों में सबसे बड़ा नाम पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का होगा और उनके द्वारा किए गए कार्यों के आगे सभी मुख्यमंत्री बौने साबित होंगे. ये बात रविवार को अखिल भारतीय राहुल गांधी कांग्रेस कमेटी हिमाचल प्रदेश द्वारा मंडी जिले के नाचन विधानसभा के नौलखा में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मेलन के दौरान पूर्व बागवानी मंत्री एवं कमेटी के प्रदेश मुख्य सलाहाकार सत्य प्रकाश ठाकुर ने कही.

सत्य प्रकाश ठाकुर (Satya Prakash Thakur) ने कहा कि राहुल गांधी पर ईडी की कार्रवाई बदले की भावना से भाजपा द्वारा करवाई जा रही है. कोर्ट में पहले से बंद हो चुके मामलों में राहुल गांधी से दोबारा पूछताछ की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ चलने वाले लोगों के मामले बंद कर उन्हें पवित्र कर दिया जाता है और विरोध करने वालों पर बदले की भावना से कार्रवाई की जाती है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में ईडी को विरोधियों की आवाज दबाने के लिए सरकार के हाथ में खेलने वाला मात्र एक खिलौना बना दिया गया है. सत्य प्रकाश ठाकुर ने कहा (Satya Prakash Thakur on BJP) कि इस सबके बावजूद राहुल गांधी ने हमेशा देश के लोगों के हित्तों को लेकर अपनी आवाज बुलंद करने की बात कही है.

राज्य स्तरीय सम्मेलन में प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी, जिला कार्यकारिणी और ब्लाक कार्यकारिणी के सदस्यों ने भाग लिया. सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य आने वाले विधानसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाने के लिए रणनीति तैयार करने के साथ-साथ आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई. इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए हुए कार्यकर्ताओं को पदभार सौंपते हुए नियुक्ति भी प्रदान की गई.

ये भी पढे़ं- हिमाचल को मिला स्कॉच स्टेट ऑफ गवर्नेंस अवार्ड, वित्त और राजस्व श्रेणी में बेहतर परफॉर्मेंस पर सम्मान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.