मंडीः अंतरराष्ट्रीय शिवरात्री मेले के उपलक्ष्य पर आयोजित की जाने वाली विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ उप महानिरीक्षक सेंटर जोन मण्डी मधूसूदन शर्मा ने किया. इस मौके पर खेल उप समिति की संयोजक पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री, डीएसपी सदर करण सिंह गुलेरिया विशेष रूप से मौजूद रहे.
शिवरात्री महोत्सव में 8 खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी, जिनमें से हॉकी और फुटबॉल की प्रतियोगिताएं महोत्सव से पूर्व आयोजित करवाई जा रही है. खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर विभिन्न खेलों के खिलाडी एवं खेल प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
इस मौके पर उप महानिरीक्षक सेंटर जोन मण्डी मधूसूदन शर्मा ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए खेल के विभिन्न पहलूओं पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने खेल को खेल भावना के साथ खेलने की बात करते हुए कहा कि खेल से सामाजिकता की भावना मजबूत बनती है.
शारीरिक विकास के लिए खेलकूद जरूरी
इससे खिलाड़ी एक स्वस्थ समाज के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है. उन्होंने इस दौरान कहा कि शारीरिक विकास के लिए खेलकूद का जीवन में बड़ा महत्व है. क्योंकि शारीरिक और आत्मिक शक्तियों के विकास के लिए खेलकूद जरूरी है.
अंतरराष्ट्रीय शिवरात्री में 8 खेलकूद प्रतियोगिताएं होंगी
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय शिवरात्री महोत्सव में 8 खेलकूद प्रतियोगिताएं होंगी, जिनमें छिंज, कबड्डी, कुश्ती, रस्साकसी, बास्केटबॉल और रंगोली मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगी. वहीं, मेले में महिला कुश्ती व कबड्डी प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ें: कुल्लू: कंधे पर स्कूटी उठाए शख्स का वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें: पंचायतों में जल्द शुरू होंगे पंचायत सचिवालय, केंद्र से 200 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी