सुंदरनगर: एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने शुक्रवार को सुंदरनगर पुलिस थाना, पुलिस चौकी डैहर और पुलिस चौकी सलापड़ का सालाना निरीक्षण किया. इस मौके पर डीएसपी गुरबचन सिंह रनौत, थाना प्रभारी कमलकांत और थाना प्रभारी बीएसएल कॉलोनी प्रकाश चंद मिश्रा सहित अन्य सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने पुलिस थाना का रिकॉर्ड चेक किया और क्षेत्र में यातायात व कानून व्यवस्था को सुचारू से चलाए रखने के लिए दिशानिर्देश भी दिए. एसपी ने सुंदरनगर थाना का रिकॉर्ड संतोषजनक पाया और आने वाले त्योहारी सीजन को लेकर पुलिस व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए.
वहीं, एसपी मंडी ने सुंदरनगर थाना में अपनी शिकायतों को लेकर पहुंचे लोगों की शिकायतों को भी सुना. एसपी ने नशे को लेकर सुंदरनगर क्षेत्र में डीएसपी और एसएचओ के चलाए गए अभियान की सराहना की है. इसके अलावा थाना में लंबित पड़े एफआईआर को सुलझाने और ट्रैफिक व्यवस्था पर भी चर्चा की गई.
ये भी पढ़ें: मंदिरों में कोरोना का 'ग्रहण', 100 सालों में दूसरी बार कालीबाड़ी में नहीं विराजेंगी दुर्गा माता