मंडी: शुक्रवार को जिला में चरस तस्करी के दो और नए मामले सामने आए हैं. पहले मामले में पुलिस ने जंजैहली में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली सराजघाटी की एक महिला को 6 किलो 680 ग्राम चरस के साथ पुलिस ने पकड़ा. उसके एक अन्य साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा साथी मौके से फरार हो गया.
चरस के साथ महिला गिरफ्तार
मंडी जिला पुलिस की एसआईटी इंस्पेक्टर कमलेश की अगुवाई में टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सराजघाटी के च्यूणी के पास तलाशी के लिए एक गाड़ी को रोका. चेकिंग के दौरान 6 किलो 680 ग्राम चरस की खेप बरामद हुई. कार में 32 वर्षीय महिला, 20 वर्षीय तनुज कुमार और जयचंद सवार थे. महिला और और तनुज को पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया लेकिन जयचंद मौके से भागने में कामयाब हो गया. पुलिस इसकी तलाश में है.
डोडा के साथ पंजाब निवासी दो व्यक्ति गिरफ्तार
वहीं, एक अन्य मामले में सदर पुलिस ने गत रात्रि को भ्योली चौक पर नाके के दौरान गाड़ी से पंजाब के दो व्यक्तियों को 49 किलो डोडा के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान पवित्र सिंह और जुझार सिंह के रूप में हुई है. एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने दोनों मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और मामले की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: आबकारी एवं कराधान विभाग की कार्रवाई, अंबाला के व्यापारी से वसूला 3.65 लाख का जुर्माना