ETV Bharat / city

सरकाघाट मुख्य बाजार में बदबू से परेशान लोग, दुकानदारों ने समस्या के समाधान की उठाई मांग - हिमाचल प्रदेश न्यूज

सरकाघाट मुख्य बाजार में संयुक्त कार्यालय भवन के शौचालयों की गंदगी सही तरीके से सेनेटरी फिटिंग नहीं होने के चलते लीक हो रही है. इसके चलते दुकानदारों को बदबू से परेशान होना पड़ता है. उन्होंने प्रशासन से बदबू से निजात दिलाने की मांग की है.

stink in Sarkaghat market
सरकाघाट मुख्य बाजार में बदबू
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 1:01 PM IST

सरकाघाट: जिला मंडी में सरकाघाट मुख्य बाजार में स्थित शिव मंदिर और आसपास के दुकानदारों को बदबू का सामना करना पड़ा रहा है. शिव मंदिर में आने वाले श्रद्धालु और इन दुकानों में आने वाले ग्राहकों को रोजाना इस परेशानी से जूझना पड़ रहा है.

सरकाघाट मुख्य बाजार में संयुक्त कार्यालय भवन के शौचालयों की गंदगी सही तरीके से सेनेटरी फिटिंग नहीं होने के चलते लीक हो रही है. इसके चलते दुकानदारों को बदबू से परेशान होना पड़ता है. प्राचीन शिव मंदिर के गेट के पास और संयुक्त कार्यलय भवन के नजदीक जहां श्रद्धालु मंदिर को दिन भर चले रहते हैं. वहीं, मंदिर के गेट के साथ लगते संयुक्त कार्यलय परिसर में बाहर की तरफ बनी आधा दर्जन दुकानों में इस बदबू में दुकानदारों का बैठना मुश्किल हो जाता है.

लोगों को यहां से गुजरने में भी मुश्किल होती है. गंदगी खुले में बहने से इलाके में चारों ओर बदबू फैली हुई है. यही नहीं भवन के अंदर बने शौचालयों में लीक होने से दुकानों में सीलन आ गई है, जिसकी वजह से दुकानों का कीमती सामान खराब हो रहा है.

वहीं, इस बदबू के कारण दुकानदारों का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है. बदबू के कारण लोग दुकानों में खरीददारी करने के लिए भी नहीं रुकते हैं. दुकानदारों ने कहा कि गंदगी से आ रही बदबू से उनका दुकानों में बैठना दुश्वार हो गया है. उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द बदबू से निजात दिलाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस पूछती थी...कीथी आ एम्स...अब बोलती होगी बंद: नड्डा

ये भी पढ़ें: तिब्बती समुदाय के लोगों ने चीनी सीमा पर निकाली रैली, फ्री तिब्बत की रखी मांग

सरकाघाट: जिला मंडी में सरकाघाट मुख्य बाजार में स्थित शिव मंदिर और आसपास के दुकानदारों को बदबू का सामना करना पड़ा रहा है. शिव मंदिर में आने वाले श्रद्धालु और इन दुकानों में आने वाले ग्राहकों को रोजाना इस परेशानी से जूझना पड़ रहा है.

सरकाघाट मुख्य बाजार में संयुक्त कार्यालय भवन के शौचालयों की गंदगी सही तरीके से सेनेटरी फिटिंग नहीं होने के चलते लीक हो रही है. इसके चलते दुकानदारों को बदबू से परेशान होना पड़ता है. प्राचीन शिव मंदिर के गेट के पास और संयुक्त कार्यलय भवन के नजदीक जहां श्रद्धालु मंदिर को दिन भर चले रहते हैं. वहीं, मंदिर के गेट के साथ लगते संयुक्त कार्यलय परिसर में बाहर की तरफ बनी आधा दर्जन दुकानों में इस बदबू में दुकानदारों का बैठना मुश्किल हो जाता है.

लोगों को यहां से गुजरने में भी मुश्किल होती है. गंदगी खुले में बहने से इलाके में चारों ओर बदबू फैली हुई है. यही नहीं भवन के अंदर बने शौचालयों में लीक होने से दुकानों में सीलन आ गई है, जिसकी वजह से दुकानों का कीमती सामान खराब हो रहा है.

वहीं, इस बदबू के कारण दुकानदारों का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है. बदबू के कारण लोग दुकानों में खरीददारी करने के लिए भी नहीं रुकते हैं. दुकानदारों ने कहा कि गंदगी से आ रही बदबू से उनका दुकानों में बैठना दुश्वार हो गया है. उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द बदबू से निजात दिलाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस पूछती थी...कीथी आ एम्स...अब बोलती होगी बंद: नड्डा

ये भी पढ़ें: तिब्बती समुदाय के लोगों ने चीनी सीमा पर निकाली रैली, फ्री तिब्बत की रखी मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.