मंडी: एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वे बस चलाती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो के बारे में जब हमने एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी से बात की तो उन्होंने इसकी पुष्टि की. उन्होंने बताया कि पिछले कल यानी दिनांक 18 जुलाई को कंसा मैदान में ड्राइविंग टेस्ट के लिए ट्रायल रखा गया था. ट्रायल देने आए बहुत से लोग घबराहट के कारण सही ढंग से ट्रायल नहीं दे पा रहे थे तो ऐसे में लोगों की घबराहट जानने के लिए मैं खुद ही बस की ड्राइविंग सीट पर बैठ गई और बस चलाने लग गई.
एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी ने बताया कि इससे पहले कभी बस नहीं चलाई थी और यह पहला मौका था, लेकिन बस चलाने में मुझे कोई घबराहट नहीं हुई, क्योंकि इसका भी सारा सिस्टम छोटी गाड़ियों जैसा ही होता है. लोगों की घबराहट को जानने और उसे दूर करने के लिए ही मैंने बस का स्टेयरिंग थामा था. इसके बाद बहुत से लोगों से ने सही ढंग से ट्रायल दिया.
मंडी की बेटी और किन्नौर की बहू है स्मृतिका नेगी: 2016 बैच की एचएएस अधिकारी स्मृतिका नेगी मंडी जिला की बेटी और किन्नौर जिला की बहू हैं. स्मृतिका नेगी का मायका मंडी जिला के धर्मपुर में है. 2016 में इनकी शादी एचएएस अधिकारी अमर नेगी के साथ हुई जोकि मूलतः किन्नौर जिला के पूह के रहने वाले हैं.
ये भी पढे़ं- Aam Aadmi Party Protest in Mandi: मोदी सरकार के कार्यकाल में जितनी महंगाई बढ़ी है, उतनी 70 सालों में भी नहीं बढ़ीः AAP