ETV Bharat / city

SDM ने किया बंग पौंटा स्कूल का निरीक्षण, बच्चों से स्कूल की पढ़ाई के बारे में पूछे सवाल - Sarkaghat news

सरकाघाट एसडीएम जफर इकबाल ने राजकीय आदर्श केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला बंग पौंटा का आज औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीएम ने विभाग को आदेश दिए कि इस पुरानी ‌इमारत को असुर‌क्षित घोषित किया जाए और दोनों ब्लॉक के बीच में बनाई गई लोक निर्माण विभाग की सड़क को बीच से बाहर किया जाए.

SDM जफर इकबाल ने किया बंग पौंटा स्कूल का निरीक्षण
Sarkaghat SDM Zafar Iqbal
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 10:16 PM IST

सरकाघाट: राजकीय आदर्श केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला बंग पौंटा का शनिवार को एसडीएम जफर इकबाल ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरुरी निर्देश भी दिए. वहीं, उनके साथ अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.

SDM ने बच्चों से पढ़ाई को लेकर की बातचीत

एसडीएम सहित अन्य विभाग के अधिकारियों ने स्कूल की पुरानी इमारत का भी जायजा लिया. इस दौरान एसडीएम ने विभाग को आदेश दिए कि इस पुरानी ‌इमारत को असुर‌क्षित घोषित किया जाए और दोनों ब्लॉक के बीच में बनाई गई लोक निर्माण विभाग की सड़क को बाहर किया जाए. इस दौरान एसडीएम पांचवी कक्षा के बच्चों के साथ भी रूबारू हुए और बच्चों से कुछ बातें भी की. उन्होंने बच्चों से ऑनलाइन पढ़ाई और स्कूल की पढ़ाई के बारे में अंतर भी पूछा, जिससे बच्चों ने उन्हें संतोषजनक जवाब दिए.

केंद्र मुख्य शिक्षक ने उठाई ये मांग

पाठशाला के केंद्र मुख्य शिक्षक चेत सिंह ठाकुर ने एसडीएम और लोकनिर्माण विभाग से मांग उठाई कि पाठशाला के दोनों ब्लॉकों के बीच में जो सड़क लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई है. उसे हटाकर पीछे की ओर कर कर जाए, ताकि शिक्षा विभाग द्वारा जो नए कमरे बनाए जाने हैं, उन्हें पहले खंड के साथ जोड़कर बनाया जा सके. उन्होंने कहा कि पहले खंड के साथ नए कमरों को जोड़ने पर बच्चों को भोजन, पानी और शौचालय जाने में कोई किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी.

क्लस्टर योजना के तहत हो रहे कार्य का किया निरीक्षण

एसडीएम ने इस दौरान पाठशाला में चल रही श्रेष्ठ क्लस्टर योजना के तहत हो रहे कार्य का भी निरीक्षण किया और कार्य की सराहना की. इस मौके पर पंचायत प्रधान, वार्ड सदस्य, बीडीसी सदस्य, जिला जिला परिषद के सदस्य और खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सहित स्कूल प्रबंधन समिति के सभी सदस्य भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: किन्नौर प्रवास के दूसरे दिन पूह पहुंचे राज्यपाल, स्थानीय लोगों से की मुलाकात

ये भी पढ़ें: सीएम जयराम के तीखे तेवर, परफॉर्मेंस न देने वाले मंत्रियों-विधायकों के कसेंगे पेच

सरकाघाट: राजकीय आदर्श केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला बंग पौंटा का शनिवार को एसडीएम जफर इकबाल ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरुरी निर्देश भी दिए. वहीं, उनके साथ अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.

SDM ने बच्चों से पढ़ाई को लेकर की बातचीत

एसडीएम सहित अन्य विभाग के अधिकारियों ने स्कूल की पुरानी इमारत का भी जायजा लिया. इस दौरान एसडीएम ने विभाग को आदेश दिए कि इस पुरानी ‌इमारत को असुर‌क्षित घोषित किया जाए और दोनों ब्लॉक के बीच में बनाई गई लोक निर्माण विभाग की सड़क को बाहर किया जाए. इस दौरान एसडीएम पांचवी कक्षा के बच्चों के साथ भी रूबारू हुए और बच्चों से कुछ बातें भी की. उन्होंने बच्चों से ऑनलाइन पढ़ाई और स्कूल की पढ़ाई के बारे में अंतर भी पूछा, जिससे बच्चों ने उन्हें संतोषजनक जवाब दिए.

केंद्र मुख्य शिक्षक ने उठाई ये मांग

पाठशाला के केंद्र मुख्य शिक्षक चेत सिंह ठाकुर ने एसडीएम और लोकनिर्माण विभाग से मांग उठाई कि पाठशाला के दोनों ब्लॉकों के बीच में जो सड़क लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई है. उसे हटाकर पीछे की ओर कर कर जाए, ताकि शिक्षा विभाग द्वारा जो नए कमरे बनाए जाने हैं, उन्हें पहले खंड के साथ जोड़कर बनाया जा सके. उन्होंने कहा कि पहले खंड के साथ नए कमरों को जोड़ने पर बच्चों को भोजन, पानी और शौचालय जाने में कोई किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी.

क्लस्टर योजना के तहत हो रहे कार्य का किया निरीक्षण

एसडीएम ने इस दौरान पाठशाला में चल रही श्रेष्ठ क्लस्टर योजना के तहत हो रहे कार्य का भी निरीक्षण किया और कार्य की सराहना की. इस मौके पर पंचायत प्रधान, वार्ड सदस्य, बीडीसी सदस्य, जिला जिला परिषद के सदस्य और खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सहित स्कूल प्रबंधन समिति के सभी सदस्य भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: किन्नौर प्रवास के दूसरे दिन पूह पहुंचे राज्यपाल, स्थानीय लोगों से की मुलाकात

ये भी पढ़ें: सीएम जयराम के तीखे तेवर, परफॉर्मेंस न देने वाले मंत्रियों-विधायकों के कसेंगे पेच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.