सुंदरनगर: कोरोना महामारी के चलते देश व प्रदेश में जरूरतमंदों की मदद के लिए कई समाजिक संगठन व संस्थाएं सामने आ रही हैं. गरीब व असहाय लोगों की ये संस्थाए लगातार मदद कर रही हैं. ऐसा ही कुछ कर रहा है, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जो बीते 3 महीनों से कोरोना संकट के बीच देश के विभिन हिस्सों के साथ हिमाचल प्रदेश में भी लाखों प्रवासी मजदूरों को राशन बांट कर भूखों का पेट भर रहा है.
सोमवार सुबह सुंदरनगर के रोपा गांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला मंडी के विभाग संघ चालक लेखराज राणा व नगर कार्यवाहक कृष्ण चंद्र की अगुवाई में होम्योपैथिक कॉलेज सोलन व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रकल्प सेवा भारती की ओर से गरीब और प्रवासी परिवारों को राशन, मास्क और इम्यूनिटी बूस्टर बांटे गए.
इन प्रवासी परिवारों को राशन की 35 किट बांटी गई, ताकि इस आपदा की घड़ी में इन्हें किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े. इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला मंडी के विभाग संघ चालक लेखराज राणा ने कहा की होम्योपैथिक कॉलेज सोलन व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रकल्प सेवा भारती की ओर से रोपा गांव में 35 जरूरतमंद प्रवासी परिवारों को राशन की किट, मास्क और इम्यूनिटी बूस्टर बांटे है. उन्होंने कहा कि यह क्रम आगे भी जारी रहेगा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जरूरतमंदो की सहायता आगे भी इसी तरह से करता रहेगा.
लेखराज राणा ने आम जनता से भी आग्रह कि आसपास के जितने भी जरूरतमंद लोग हैं. उनकी किसी भी तरह से सहायता करते रहें, ताकि इस कोरोना महामारी के संकट के बीच कोई भी जरूरतमंद भूखा ना रह सके. इस मौके पर नगर कार्यवाहक कृष्ण चंद सहित नगर के सभी स्वयं सेवक मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: 25 जून को मिलेंगे दवाड़ा से रैंसनाला तक बन रही सुरंग के दोनों छोर