करसोग: हिमाचल में बरसात के मौसम (Heavy Rain in Himachal) में कई क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. करसोग में भारी बारिश से सड़कों को भारी नुकसान हुआ है. यहां मेहरन-नाग ककनो सड़क दोलगा कैंची के समीप धंस (Road Damage in Karsog) गई है. जिससे यहां बस सहित अन्य वाहनों को मोड़ने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यही नहीं जरा सी चूक होने पर इस मोड़ पर अनहोनी का भी अंदेशा बना है.
इन दिनों बरसात के मौसम में (heavy rain in mandi district) सड़क की दरारें बढ़ रही है. ऐसे में अगर समय रहते मरम्मत नहीं हुई तो पूरी सड़क टूट सकती है. प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई सड़क से कई गांव की जनता सुविधा का लाभ ले रही है. इस सड़क से ककनो, बड़ों, जेंस, लहोट, दराहल, जेड सहित आसपास के क्षेत्रों की में रहने वाले लोगों का हमेशा आना जाना रहता है. ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों सब्जियों का सीजन पीक पर है. जिसको देखते हुए लोगों ने जल्द सड़क का मरम्मत कार्य शुरू करने की मांग की है. ताकि बारिश के मौसम में सड़क को और अधिक नुकसान होने से बचाया जा सके.
वहीं, लोक निर्माण विभाग सब डिवीजन चुराग के कनिष्ठ अभियंता पद्मनाभ का कहना है कि सड़क को धंसने से बचाने के लिए जल्द ही डंगा लगाया जाएगा. जब तक टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती है, तब तक सड़क को ड्रम लगाकर बचाने का प्रयास किया जाएगा. इस कार्य को तुरंत प्रभाव से किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: शिमला में भारी बारिश, खड़ापत्थर शीलघाट संपर्क मार्ग भूस्खलन के चलते बंद