ETV Bharat / city

Road Damage in Karsog करसोग में दोलगा कैंची मोड़ पर सड़क धंसी, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा - Landslide in Karsog

Road Damage in Karsog हिमाचल के कई हिस्सों में भारी बारिश Heavy Rain in Himachal और बादल फटने से काफी तबाही हुई है. वहीं मंडी जिले के करसोग में भी बारिश के कारण मेहरन-नाग ककनो सड़क दोलगा कैंची मोड़ के समीप धंस गई है. सड़क धंसने के कारण मोड़ पर वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत की मांग की है.

road damage in karsog
करसोग में सड़क की हालत खस्ता.
author img

By

Published : Aug 14, 2022, 7:18 PM IST

करसोग: हिमाचल में बरसात के मौसम (Heavy Rain in Himachal) में कई क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. करसोग में भारी बारिश से सड़कों को भारी नुकसान हुआ है. यहां मेहरन-नाग ककनो सड़क दोलगा कैंची के समीप धंस (Road Damage in Karsog) गई है. जिससे यहां बस सहित अन्य वाहनों को मोड़ने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यही नहीं जरा सी चूक होने पर इस मोड़ पर अनहोनी का भी अंदेशा बना है.

इन दिनों बरसात के मौसम में (heavy rain in mandi district) सड़क की दरारें बढ़ रही है. ऐसे में अगर समय रहते मरम्मत नहीं हुई तो पूरी सड़क टूट सकती है. प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई सड़क से कई गांव की जनता सुविधा का लाभ ले रही है. इस सड़क से ककनो, बड़ों, जेंस, लहोट, दराहल, जेड सहित आसपास के क्षेत्रों की में रहने वाले लोगों का हमेशा आना जाना रहता है. ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों सब्जियों का सीजन पीक पर है. जिसको देखते हुए लोगों ने जल्द सड़क का मरम्मत कार्य शुरू करने की मांग की है. ताकि बारिश के मौसम में सड़क को और अधिक नुकसान होने से बचाया जा सके.

करसोग में दोलगा कैंची मोड़ पर सड़क धंसी. (वीडियो)
युवक मंडल नाग ककनो के प्रधान भीम सिंह का कहना है कि बारिश की वजह से दोलगा कैंची मोड़ पर सड़क धंस (Road Damage in Karsog) गई है. जिस कारण यहां पर कोई भी दुर्घटना हो सकती है. उन्होंने लोक निर्माण विभाग से जल्द सड़क की मरम्मत किए जाने की मांग की है. ताकि बरसात में सड़क को और अधिक नुकसान न हो. उन्होंने कहा कि मैहरन नाग ककनों सड़क पर भारी भूस्खलन (Landslide in Karsog) हुआ है, जिससे इस जगह पर सड़क धंसने का अंदेशा बना हुआ है.

वहीं, लोक निर्माण विभाग सब डिवीजन चुराग के कनिष्ठ अभियंता पद्मनाभ का कहना है कि सड़क को धंसने से बचाने के लिए जल्द ही डंगा लगाया जाएगा. जब तक टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती है, तब तक सड़क को ड्रम लगाकर बचाने का प्रयास किया जाएगा. इस कार्य को तुरंत प्रभाव से किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: शिमला में भारी बारिश, खड़ापत्थर शीलघाट संपर्क मार्ग भूस्खलन के चलते बंद

करसोग: हिमाचल में बरसात के मौसम (Heavy Rain in Himachal) में कई क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. करसोग में भारी बारिश से सड़कों को भारी नुकसान हुआ है. यहां मेहरन-नाग ककनो सड़क दोलगा कैंची के समीप धंस (Road Damage in Karsog) गई है. जिससे यहां बस सहित अन्य वाहनों को मोड़ने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यही नहीं जरा सी चूक होने पर इस मोड़ पर अनहोनी का भी अंदेशा बना है.

इन दिनों बरसात के मौसम में (heavy rain in mandi district) सड़क की दरारें बढ़ रही है. ऐसे में अगर समय रहते मरम्मत नहीं हुई तो पूरी सड़क टूट सकती है. प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई सड़क से कई गांव की जनता सुविधा का लाभ ले रही है. इस सड़क से ककनो, बड़ों, जेंस, लहोट, दराहल, जेड सहित आसपास के क्षेत्रों की में रहने वाले लोगों का हमेशा आना जाना रहता है. ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों सब्जियों का सीजन पीक पर है. जिसको देखते हुए लोगों ने जल्द सड़क का मरम्मत कार्य शुरू करने की मांग की है. ताकि बारिश के मौसम में सड़क को और अधिक नुकसान होने से बचाया जा सके.

करसोग में दोलगा कैंची मोड़ पर सड़क धंसी. (वीडियो)
युवक मंडल नाग ककनो के प्रधान भीम सिंह का कहना है कि बारिश की वजह से दोलगा कैंची मोड़ पर सड़क धंस (Road Damage in Karsog) गई है. जिस कारण यहां पर कोई भी दुर्घटना हो सकती है. उन्होंने लोक निर्माण विभाग से जल्द सड़क की मरम्मत किए जाने की मांग की है. ताकि बरसात में सड़क को और अधिक नुकसान न हो. उन्होंने कहा कि मैहरन नाग ककनों सड़क पर भारी भूस्खलन (Landslide in Karsog) हुआ है, जिससे इस जगह पर सड़क धंसने का अंदेशा बना हुआ है.

वहीं, लोक निर्माण विभाग सब डिवीजन चुराग के कनिष्ठ अभियंता पद्मनाभ का कहना है कि सड़क को धंसने से बचाने के लिए जल्द ही डंगा लगाया जाएगा. जब तक टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती है, तब तक सड़क को ड्रम लगाकर बचाने का प्रयास किया जाएगा. इस कार्य को तुरंत प्रभाव से किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: शिमला में भारी बारिश, खड़ापत्थर शीलघाट संपर्क मार्ग भूस्खलन के चलते बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.