मंडी: मनाली-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर सलापड़ के पास सोमवार सुबह ओवरटेक करते हुए कार एक टैंकर से टकरा गई. हादसे में कार चालक की मौत हो गई. जबकि कार सवार दो युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गई. घायलों को सुंदरनगर में प्राथमिक उपचार के बाद नेरचौक मेडिकल कॉलेज व पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है.
जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह कार सवार रमेश कुमार अपनी बेटी रीता देवी व उसकी सहेली अर्चना के साथ काउंसलिंग के लिए शिमला जा रहा था. इस बीच सुबह करीब साढ़े छह बजे सलापड़ के पास ओवरटेक करते हुए विपरीत दिशा से आ रहे टैंकर के साथ कार टकरा गई. हादसे में कार सवार तीनों लोग घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए सुंदरनगर अस्पताल ले जाया गया.
उपचार के दौरान रमेश कुमार 47 पुत्र ब्रिज लाल निवासी थुनाग की मौत हो गई. जबकि मृतक की बेटी रीता देवी को प्राथमिक उपचार के बाद नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. वहीं, उसकी सहेली अर्चना निवासी सकरोहा को प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है. मृतक की शिनाख्त आधार कार्ड से हुई है. घटना के बारे में परिजनों को सूचित कर दिया गया है. एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.