ETV Bharat / city

पुलिस भर्ती में शामिल होने जा रहे युवकों की बाइक खाई में लुढ़की, 1 की मौत, 1 घायल - मंडी सड़क हादसा

पुलिस भर्ती में जा रहे युवकों की बाइक सड़क से करीब 50 फीट नीचे गिर गई, जिससे हादसे में 1 की मौत हो गई है.

दुर्घटनाग्रस्त वाहन.
author img

By

Published : Jun 26, 2019, 11:18 PM IST

Updated : Jun 26, 2019, 11:43 PM IST

मंडी: पुलिस भर्ती में जा रहे युवकों की बाइक सड़क से करीब 50 फीट नीचे गिर गई, जिससे हादसे में 1 की मौत हो गई है. मृतक की पहचान रविंद्र कुमार उम्र 19 वर्षीय निवासी भराड़ू, जबकि घायल की पहचान अनु उम्र 19 वर्षीय निवासी भराड़ू के रूप में हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक को पुलिस भर्ती में भाग लेना था, इसलिए बीते मंगलवार को दोनों जोगिंद्रनगर से मंडी के लिए रवाना हुए थे. इसी बीच कुछ दूरी पर ही उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों द्वारा दोनों घायलों को इलाज के लिए टांडा अस्‍पताल ले जाया गया, जहां एक की मौत हो गई.

थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने बताया कि सड़क हादसे में दो युवकों में से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
बता दें कि इन दिनों मंडी के पड्डल मैदान में पुलिस भर्ती प्रक्रिया चल रही है, जिसमें हजारों पुरूष, महिलाएं भाग ले रही हैं.

मंडी: पुलिस भर्ती में जा रहे युवकों की बाइक सड़क से करीब 50 फीट नीचे गिर गई, जिससे हादसे में 1 की मौत हो गई है. मृतक की पहचान रविंद्र कुमार उम्र 19 वर्षीय निवासी भराड़ू, जबकि घायल की पहचान अनु उम्र 19 वर्षीय निवासी भराड़ू के रूप में हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक को पुलिस भर्ती में भाग लेना था, इसलिए बीते मंगलवार को दोनों जोगिंद्रनगर से मंडी के लिए रवाना हुए थे. इसी बीच कुछ दूरी पर ही उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों द्वारा दोनों घायलों को इलाज के लिए टांडा अस्‍पताल ले जाया गया, जहां एक की मौत हो गई.

थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने बताया कि सड़क हादसे में दो युवकों में से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
बता दें कि इन दिनों मंडी के पड्डल मैदान में पुलिस भर्ती प्रक्रिया चल रही है, जिसमें हजारों पुरूष, महिलाएं भाग ले रही हैं.

Intro:मंडी। पुलिस भर्ती में जा रहे युवकों की बाइक गुम्‍मा के छाणग के नजदीक दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




Body:जानकारी के अनुसार बाइक सड़क से करीब 50 फीट नीचे गिर गई। हादसे में 19 वर्षीय रविंद्र कुमार की मौत हो गई। जबकि 19 वर्षीय अनु को जोगिंद्रनगर अस्‍पताल में टांडा अस्‍पताल रेफर किया गया है। हादसा मंगलवार रात को हुआ है। युवकों ने बुधवार को पुलिस भर्ती में शामिल होना था। इसी कारण वे रात को ही जोगिंद्रनगर से मंडी के लिए रवाना हो गए, लेकिन कुछ दूरी पर ही उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई। राहगीरों व ग्रामीणों ने घायल अवस्‍था में दोनों को अस्‍पताल पहुंचाया, जहां रविंद्र कुमार मौत हो गई। टांडा में उपचाराधीन अनु की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। दोनों युवक भराड़ू निवासी थे। एएसआइ पवन कुमार मामले की जांच कर रहे हैं। थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने हादसे की पुष्टि की है।




Conclusion:फ़ोटो ई मेल से भेजे गए हैं।
Last Updated : Jun 26, 2019, 11:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.