ETV Bharat / city

बालीचौकी में सड़क हादसा: खाई में गिरी कार, एक की मौत, एक घायल - मंडी में कार हादसा

हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे (road accident in himachal) हैं. लापरवाही के कारण ही लोगों क जान गंवानी पड़ रही है. ताजा मामला जिला मंडी का है. उपमंडल बालीचौकी के बूंग में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है (road accident in Balichowki mandi), जबकि अन्य शखस घायल हुआ है. मामले की पुष्टि एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की है.

road accident in Balichowki mandi
बूंग में दर्दनाक सड़क हादसा
author img

By

Published : Apr 15, 2022, 12:55 PM IST

Updated : Apr 15, 2022, 1:26 PM IST

मंडी: शुक्रवार को मंडी जिले के उपमंडल बालीचौकी में कार खाई (car accident in mandi) में गिर गई. हादसा बालीचौकी के बूंग में हुआ जिसमें कार सवार एक शख्स की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कार की रफ्तार बहुत तेज थी और अनियंत्रित होने के कारण कार खाई में जा गिरी. मृतक की पहचान मंडी के गांव टिक्की के रहने वाले शिवराम के रूप में हुई है.

कार ग्राम पंचायत खलवान में सचिव तापे राम की बताई जा रही है. कार में तापे राम के साथ ग्राम पंचायत बुंग जहलगाड़ के वर्तमान में वार्ड पंच शिव राम भी मौजूद थे. जिनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई और तापे राम को गंभीर चोट आई है. उन्हें मंडी के जोनल अस्पताल रेफर किया गया है. प्रत्यक्षदर्शी देवेंद्र कुमार के अनुसार कार नंबर HP-43-0577 खोड़ाथाच से बुंग की ओर तेज रफ्तार से आ रही थी और अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा (Car accident in Balichowki) गिरी. देवेंद्र ने हादसे की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने देवेंद्र की शिकायत पर आईपीसी की धारा 279, 337 और 304-ए के तहत एफआईआर दर्ज की है.

पुलिस ने कार हादसे में मारे गए शिवराम के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बंजार में भेज दिया है. मंडी में कार हादसे की पुष्टि एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने भी (SP Mandi on Balichowki accident) की है. उन्होंने कहा कि मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: रंगस क्षेत्र में डूबने से युवक की मौत, नादौन में एक सप्ताह में चार युवकों की गई जान

मंडी: शुक्रवार को मंडी जिले के उपमंडल बालीचौकी में कार खाई (car accident in mandi) में गिर गई. हादसा बालीचौकी के बूंग में हुआ जिसमें कार सवार एक शख्स की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कार की रफ्तार बहुत तेज थी और अनियंत्रित होने के कारण कार खाई में जा गिरी. मृतक की पहचान मंडी के गांव टिक्की के रहने वाले शिवराम के रूप में हुई है.

कार ग्राम पंचायत खलवान में सचिव तापे राम की बताई जा रही है. कार में तापे राम के साथ ग्राम पंचायत बुंग जहलगाड़ के वर्तमान में वार्ड पंच शिव राम भी मौजूद थे. जिनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई और तापे राम को गंभीर चोट आई है. उन्हें मंडी के जोनल अस्पताल रेफर किया गया है. प्रत्यक्षदर्शी देवेंद्र कुमार के अनुसार कार नंबर HP-43-0577 खोड़ाथाच से बुंग की ओर तेज रफ्तार से आ रही थी और अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा (Car accident in Balichowki) गिरी. देवेंद्र ने हादसे की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने देवेंद्र की शिकायत पर आईपीसी की धारा 279, 337 और 304-ए के तहत एफआईआर दर्ज की है.

पुलिस ने कार हादसे में मारे गए शिवराम के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बंजार में भेज दिया है. मंडी में कार हादसे की पुष्टि एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने भी (SP Mandi on Balichowki accident) की है. उन्होंने कहा कि मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: रंगस क्षेत्र में डूबने से युवक की मौत, नादौन में एक सप्ताह में चार युवकों की गई जान

Last Updated : Apr 15, 2022, 1:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.