मंडीः नगर परिषद मंडी को नगर निगम का दर्जा देने की कवायद सिरे चढ़ गई हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी को नगर निगम बनाने का जनता के साथ किया वायदा पूरा कर दिया है. नगर निगम का दर्जा मिलने के बाद मंडी भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है.
बुधवार को नगर निगम बनने की खुशी में जिला भाजपा द्वारा मंडी के सेरी मंच पर पटाखे फोड़ कर व मिठाई बांटकर जश्न मनाया गया. इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष रणवीर सिंह ठाकुर, सदर भाजपा अध्यक्ष मनीष कपूर, नगर परिषद अध्यक्ष सुमन ठाकुर सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को बधाई देकर खुशी का इजहार किया.
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष रणवीर सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी नगर परिषद को नगर निगम का दर्जा देकर एक ऐतिहासिक फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि मंडी में नगर निगम बनने से विकास कार्यों में गति आएगी. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा नगर निगम का विरोध भी किया गया. अब भाजपा उन लोगों को भी साथ लेकर चलेगी और विकास की ओर कदम बढ़ाएगी. उन्होंने कहा कि मंडी नगर परिषद को अब फंड की कोई कमी नहीं होगी और मंडी नगर परिषद नगर निगम का दर्जा मिलने के बाद स्मार्ट सिटी की भी दौड़ में शामिल होगा.
आपको बता दें कि 2009 में नगर परिषद मंडी को निगम का दर्जा देने की कवायद 11 साल बाद सिरे चढ़ी है. ऐसे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गृह जिला मुख्यालय को एक बड़ी सौगात दी है, जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. नगर निगम को लेकर लोगों के विरोध को देखते हुए कुछ एरिया को नगर निगम से बाहर करने की भी सिफारिश की गई थी, जिसकी अधिसूचना जारी होने के बाद ही पता चल पाएगा कि कौन से क्षेत्र नगर निगम से बाहर हुए हैं. वहीं, प्रदेश सरकार ने नगर निगम में न्यू मर्ज एरिया को 3 साल हाउस टैक्स माफ करने की भी बात कही है.
ये भी पढ़ें- ऑनलाइन पढ़ाई बच्चों को कर रही कमजोर! सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
ये भी पढ़ें- सालाना 10 लाख का पैकेज ले रहा जेल में बंद कैदी, डिजाइन किए कई सॉफ्टवेयर