मंडी: जिले के गोहर उपमंडल की ग्राम पंचायत देलग-टिक्करी के बल्ह रोपा में शनिवार दोपहर के समय एक रिहायशी मकान में आग जलकर राख हो गया. मकान में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी. इस हादसे मे लाखों रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई.
स्थानीय पंचायत के प्रधान तिलक राज ठाकुर ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे देलग टिक्करी के समीप बल्ह रोपा नामक स्थान पर प्रभावित दुर्गा राम पुत्र दिला राम के रिहायशी मकान से अचानक आग की लपटें उठनी लगी. इस पर ग्रामीण आनन-फानन में मौके पर पहुंच गए. इस पर फायर ब्रिगेड टीम को घटना की सूचना दी गई और सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई. लेकिन सड़क के आभाव में फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल तक नहीं पहुंच सकी.
आगजनी में लाखों की संपत्ति हुई राख
प्रभावित परिवार के लोग अपनी आंखों से अपने आशियाने को जलते हुए देखते रहे. प्रभावित परिवार के सदस्यों का कहना है कि इस आगजनी की घटना में उनकी 70 हजार की नगदी, 2 लाख के जेवरात सहित अन्य लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है. बताया जाता है कि आगजनी की घटना के समय समूचा परिवार खेत में कार्य कर रहे थे. वहीं, मामले को लेकर स्थानीय राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा नुकसान की रिपोर्ट तैयार की गई है.