मंडी: बीएसएफ जवान की मौत मामले में धर्मपुर पुलिस ने बिजली बोर्ड के खिलाफ लापरवाही का मुकद्दमा दर्ज किया है. परिजन और ग्रामीण इस मामले में बिजली बोर्ड पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे. धर्मपुर पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर बिजली बोर्ड के खिलाफ आईपीसी की धारा 336 व 304ए के तहत केस दर्ज किया है. इस मामले की जांच के लिए विशेषज्ञों की टीम भी बुलाई जा रही है. ताकि सही पता चल सके कि किन कारणों से जमीन तक करंट पहुंचा है. इससे बिजली बोर्ड अधिकारियों में खलबली मच गई है.
धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के रांगड़ गांव में गत पांच जुलाई को खेतों में पावर टिल्लर से काम करते वक्त करंट लगने से छुट्टी पर आए बीएसएफ के जवान की मौत हो गई थी. जबकि दो चचेरे भाई घायल हो गए थे. परिजनों ने आरोप लगाया था कि इस हादसे का कारण बिजली बोर्ड की स्टे वायर है. जिसकी वजह से ही करंट लगने से सुरेंद्र की मौत हुई है.
इस बीच शनिवार को छह जुलाई को सुरेंद्र के घर शोक मनाने पहुंचे बिजली बोर्ड के अधिकारियों को परिजनों और ग्रामीणों का आक्रोश का सामना करना पड़ा. गुस्साए ग्रामीणों ने अधिकारियों को घर में ही रोक कर उनसे गलती लिखवाई और इसके बाद ही छोड़ा. इस घटना के बाद बिजली बोर्ड के अधिकारियों ने पुलिस में शिकायत तो दर्ज करवाई है, लेकिन अब धर्मपुर पुलिस ने बिजली बोर्ड के खिलाफ ही मुकद्दमा दर्ज किया है. जिससे बिजली बोर्ड के अधिकारी सकते में आ गए हैं. पुलिस थाना धर्मपुर के प्रभारी सूरम सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ाई जा रही है.