मंडीः नगर परिषद मंडी को नगर निगम का दर्जा मिलने से विकास और सुविधाओं का दायरा बढ़ेगा. यह बात नगर निगम मंडी के पहले कमिश्नर के रूप में अपना कार्यभार संभालने के बाद वरिष्ठ एचएएस अधिकारी राजीव कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही.
कमिश्नर राजीव कुमार ने कहा कि जो ग्रामीण क्षेत्र नगर निगम में शामिल हुए हैं, उनके विकास पर अधिक ध्यान दिया जाएगा. इन क्षेत्रों को विकास के लिहाज में प्राथमिकता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि मंडी नगर परिषद को नगर निगम का दर्जा मिलना शहरवासियों के लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं है. नगर निगम का दर्जा मिलने से जहां विकास कार्यों में बढ़ोतरी होगी, वहीं सुविधाओं में भी इजाफा होगा. शहरवासियों के तालमेल से विकास की नई गाथा लिखने का प्रयास किया जाएगा.
इस मौके पर नगर परिषद मंडी की अध्यक्षा सुमन ठाकुर और उपाध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा सहित सभी पार्षद और नगर परिषद के कर्मचारी भी मौजूद रहे. बता दें कि नगर निगम की अधिसूचना जारी होने के बाद राज्य सरकार ने राजीव कुमार को नगर निगम मंडी का पहला कमिश्नर नियुक्त किया है और सोमवार को उन्होंने विधिवत रूप से अपना कार्यभार संभाल लिया.
वरिष्ठ एचएएस अधिकारी राजीव कुमार इससे पहले एडीएम मंडी के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं और वर्तमान में इनके पास क्लस्टर यूनिवर्सिटी मंडी के रजिस्ट्रार का दायित्व भी है.
ये भी बने- पीएम आवास योजना के तहत ऊना जिला को अब तक 11.64 करोड़ रुपये की सहायता
ये भी बने- महंगाई के खिलाफ 12 नवंबर को प्रदेश भर में हल्ला बोलेगी कांग्रेस, जिला स्तर पर करेगी प्रदर्शन