ETV Bharat / city

KARSOG: टिक्कर में गौशाला में भड़की आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख - Fire incident in Karsog

करसोग उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत सोरता के टिक्कर में मंगलवार (Fire in Cowshed in Tikkar) दोपहर बाद अचानक एक गौशाला में आग लग गई. ये गौशाला दुर्गा सिंह, पुत्र रामसिंह की बताई जा रही है. अग्निकांड से गौशाला के 2 कमरों सहित एक स्टोर पूरी तरह जलकर राख हो गए हैं. जबकि स्टोर में रखी गई खाद के बैग, ट्री ऑइल व कृषि उपकरण भी जलकर राख हो गए हैं.

fire in gaushala in karsog
करसोग में गौशाला में लगी आग
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 8:48 PM IST

मंडी: करसोग उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत सोरता के टिक्कर में मंगलवार (Fire in Cowshed in Tikkar) दोपहर बाद अचानक एक गौशाला में आग लग गई. ये गौशाला दुर्गा सिंह, पुत्र रामसिंह की बताई जा रही है. अग्निकांड से गौशाला के 2 कमरों सहित एक स्टोर पूरी तरह जलकर राख हो गए हैं. जबकि स्टोर में रखी गई खाद के बैग, ट्री ऑइल व कृषि उपकरण भी जलकर राख हो गए हैं.

वहीं, गनीमत यह रही की आग लगने की भनक (Fire incident in Karsog) गांव की एक महिला को लग गई. ये महिला आग की लपटों को दिखते की गौशाला की ओर भागी और इसके अंदर बंधे 5 पशुओं को समय रहते बाहर निकाला. ऐसे में महिला की सूझबूझ से बेजुबान पशुओं की जान बच गई. हैरानी इस बात कि है कि गोशाला में बिजली का मीटर नहीं लगा है. इसके बाद भी दिन दिहाड़े गौशाला में कैसे आग लग गई.

वीडियो.

गौशाला घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर बताई जा रही है. अग्निकांड की इस घटना में करीब 2 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं, ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना अग्निशमन (Fire department karsog) विभाग व पुलिस को दी. जिसके बाद अग्निशमन विभाग करसोग ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक काफी ज्यादा सामान जलकर राख हो चुका था.

तहसीलदार करसोग राजेंद्र ठाकुर ने (Tehsildar Karsog Rajendra Thakur) मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा अग्निकांड से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. वहीं, रिपोर्ट आते ही पीड़ित परिवार को राहत राशि जारी कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: सुलह पहुंचे विपिन सिंह परमार, इन पंचायतों में किए लाखों के शिलान्यास

मंडी: करसोग उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत सोरता के टिक्कर में मंगलवार (Fire in Cowshed in Tikkar) दोपहर बाद अचानक एक गौशाला में आग लग गई. ये गौशाला दुर्गा सिंह, पुत्र रामसिंह की बताई जा रही है. अग्निकांड से गौशाला के 2 कमरों सहित एक स्टोर पूरी तरह जलकर राख हो गए हैं. जबकि स्टोर में रखी गई खाद के बैग, ट्री ऑइल व कृषि उपकरण भी जलकर राख हो गए हैं.

वहीं, गनीमत यह रही की आग लगने की भनक (Fire incident in Karsog) गांव की एक महिला को लग गई. ये महिला आग की लपटों को दिखते की गौशाला की ओर भागी और इसके अंदर बंधे 5 पशुओं को समय रहते बाहर निकाला. ऐसे में महिला की सूझबूझ से बेजुबान पशुओं की जान बच गई. हैरानी इस बात कि है कि गोशाला में बिजली का मीटर नहीं लगा है. इसके बाद भी दिन दिहाड़े गौशाला में कैसे आग लग गई.

वीडियो.

गौशाला घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर बताई जा रही है. अग्निकांड की इस घटना में करीब 2 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं, ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना अग्निशमन (Fire department karsog) विभाग व पुलिस को दी. जिसके बाद अग्निशमन विभाग करसोग ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक काफी ज्यादा सामान जलकर राख हो चुका था.

तहसीलदार करसोग राजेंद्र ठाकुर ने (Tehsildar Karsog Rajendra Thakur) मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा अग्निकांड से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. वहीं, रिपोर्ट आते ही पीड़ित परिवार को राहत राशि जारी कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: सुलह पहुंचे विपिन सिंह परमार, इन पंचायतों में किए लाखों के शिलान्यास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.