मंडीः जिला मंडी के गोहर के चैलचौक स्थित निजी अस्पताल के कोविड-19 सेंटर में उपचाराधीन कोरोना पॉजिटिव महिला को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है. जानकारी के अनुसार अस्पताल के कुछ कर्मचारी अपनी नौकरी को अलविदा कह गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने अब सिविल अस्पताल गोहर से एक डॉक्टर, स्टाफ नर्स सहित एक चपड़ासी को यहां तैनात कर दिया है. कोविड-19 के कोरोना पॉजिटिव मरीज से सहमे हुए हैं. अब इनके बदले सिविल अस्पताल गोहर से डॉ. रजत शर्मा, पंकज कुमारी स्टाफ नर्स और एक दैनिक भोगी चपड़ासी लाल सिंह तैनात किए गए हैं.
चौंकाने वाली बात तो यह है कि गोहर अस्पताल का दैनिक भोगी चपड़ासी पिछले 24 घंटे से लगातार रिस्क उठाकर अपनी सेवाएं दे रहा है. जबकि नियमानुसार किसी भी कर्मचारी या अधिकारी की सेवाएं लगातार 8 घंटे से अधिक नहीं ली जा सकती है. बताया जा रहा है कि इस निजी संस्थान से भी इस स्थिती में कोई भी चर्तथ श्रेणी का कर्मचारी अपनी ड्यूटी देने को तैयार नहीं है. सिविल अस्पताल गोहर से निजी अस्पताल बुलाए गए स्वास्थ्य कर्मचारियों की पुष्टि स्थानीय कोविड-19 नोडल ऑफिसर डॉ. ललित गौतम ने की है.
ये भी पढ़ें- युवा डॉक्टर ने पेश की मिसाल: शादी स्थगित कर कोरोना मरीजों का कर रहे इलाज