ETV Bharat / city

मंडी में स्वतंत्रता दिवस पर होगा कार्यक्रम का आयोजन, स्कूली बच्चे परेड में नहीं लेंगे भाग

परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह 15 अगस्त को इंदिरा गार्डन में शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही गांधी चौक में महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद सुबह 11 बजकर 2 मिनट पर सेरी मंच पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. इसके बाद वे परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे और जिलावासियों के नाम अपना संदेश देंगे.

Independence day in Mandi
मंडी में स्वतंत्रता दिवस
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 7:30 PM IST

मंडी: डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर 15 अगस्त को जिला स्तरीय समारोह मंडी के सेरी मंच पर पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. समारोह में परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे.

कार्यक्रम में कोरोना से बचाव को लेकर पूरी सावधानी बरतते हुए सभी जरूरी प्रबंध किए जाएंगे. इस दौरान परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह के मुख्य आकर्षण होंगे. डीसी ने गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर संबंधित विभागों के साथ बैठक की. उन्होंने समारोह के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि उद्योग मंत्री 15 अगस्त को इंदिरा गार्डन में शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही गांधी चौक में महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद सुबह 11 बजकर 2 मिनट पर सेरी मंच पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. इसके बाद वे परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे और जिलावासियों के नाम अपना संदेश देंगे.

कार्यक्रम में मुख्यातिथि के लोगों के नाम संदेश के बाद भाषा एवं कला संस्कृतिक विभाग के कला जत्थे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. कोरोना महामारी के खतरे के चलते इस बार स्कूली बच्चे परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग नहीं लेंगे. बच्चे समारोह का लाइव प्रसारण देख सकेंगे. उपायुक्त ने कहा कि सेरी मंच से जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है ताकि लोग अपने घरों पर ही कार्यक्रम का आनंद ले सकें. यह पहली बार है जब लाइव प्रसारण के लिए इस पैमाने पर इंतजाम किए गए हैं.

कार्यक्रम का केबल टीवी पर लाइव प्रसारण का प्रबंध किया गया है. इसके साथ ही लोग डीसी ऑफिस के यूट्यूब और फेसबुक पेज पर भी लाइव प्रसारण देख सकेंगे. इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों को पूरा पालन करते हुए जनता के बैठने की व्यवस्था की जाएगी. लोग घरों से मास्क या फेस कवर अवश्य पहन कर आए.

ये भी पढ़ें: खस्ताहाल सड़क से लोग परेशान, प्रशासन से की जल्द दुरुस्त करने की मां

मंडी: डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर 15 अगस्त को जिला स्तरीय समारोह मंडी के सेरी मंच पर पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. समारोह में परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे.

कार्यक्रम में कोरोना से बचाव को लेकर पूरी सावधानी बरतते हुए सभी जरूरी प्रबंध किए जाएंगे. इस दौरान परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह के मुख्य आकर्षण होंगे. डीसी ने गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर संबंधित विभागों के साथ बैठक की. उन्होंने समारोह के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि उद्योग मंत्री 15 अगस्त को इंदिरा गार्डन में शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही गांधी चौक में महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद सुबह 11 बजकर 2 मिनट पर सेरी मंच पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. इसके बाद वे परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे और जिलावासियों के नाम अपना संदेश देंगे.

कार्यक्रम में मुख्यातिथि के लोगों के नाम संदेश के बाद भाषा एवं कला संस्कृतिक विभाग के कला जत्थे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. कोरोना महामारी के खतरे के चलते इस बार स्कूली बच्चे परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग नहीं लेंगे. बच्चे समारोह का लाइव प्रसारण देख सकेंगे. उपायुक्त ने कहा कि सेरी मंच से जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है ताकि लोग अपने घरों पर ही कार्यक्रम का आनंद ले सकें. यह पहली बार है जब लाइव प्रसारण के लिए इस पैमाने पर इंतजाम किए गए हैं.

कार्यक्रम का केबल टीवी पर लाइव प्रसारण का प्रबंध किया गया है. इसके साथ ही लोग डीसी ऑफिस के यूट्यूब और फेसबुक पेज पर भी लाइव प्रसारण देख सकेंगे. इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों को पूरा पालन करते हुए जनता के बैठने की व्यवस्था की जाएगी. लोग घरों से मास्क या फेस कवर अवश्य पहन कर आए.

ये भी पढ़ें: खस्ताहाल सड़क से लोग परेशान, प्रशासन से की जल्द दुरुस्त करने की मां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.