सरकाघाट/मंडीः नगर परिषद का दर्जा मिलने के बाद 10 जनवरी को सरकाघाट में चुनाव होने जा रहे हैं. रविवार को नप के लिए चुनाव मैदान में उतरे 21 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. इन 21 उम्मीदवारों का फैसला नगर परिषद के सात वार्डों के 3674 मतदाता करेंगे. 1849 पुरुष मतदाता और 1825 महिला मतदाता शामिल हैं.
चुनाव की तैयारी पूरी हो चुकी है. कोरोना काल में इस बार बहुत से युवा घरों पर हैं, इसलिए युवा वोटरों भी इस बार चुनाव बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. कोरोना के चलते बहुत से युवा रोजगार छोड़कर अपने घरों में आ चुके हैं, ऐसे में यह युवा बेहतर भूमिका निभाएंगे.
23 उम्मीदवारों भरा नामांकन
हालांकि चुनाव मैदान में पहले 23 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था, लेकिन बाद में दो उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए थे. चुनाव दंगल में इस समय तीन पूर्व पाषर्दों को छोड़कर बाकी सभी नए चेहरे हैं, जो कि इस बार अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
लोगों ने मांगे वोट
वहीं, नगर निकाय चुनाव का प्रचार बेशक बंद हो गया हो, लेकिन वोटरों से संपर्क जारी है. सभी उम्मीदवार वोटरों को साधने में जुटे हुए हैं.