मंडी: जिला मंडी के द्रंग विधानसभा हल्के के गांव गवारडू (नौ मील) से संबंध रखने वाले प्रषुम्र ने पूरे देश में हिमाचल का नाम रौशन किया है. प्रषुम्र ने भारत सरकार के प्रतिष्ठित स्पेस एजेंसी में वैज्ञानिक/इंजीनियर के पद पर आनी सेवाएं देनी शुरू कर दी हैं.
![prashumr](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4020556_img.jpg)
प्रषुम्र का चयन दिसंबर 2018 में आईआईटी कानपुर में कैंपस प्लेसमेंट के दौरान ही हो गया था. प्रषुम्र ने एम. टेक और बी. टेक इसी संस्थान से किया है. प्रषुम्र के पिता घनश्याम भारतीय जीवन बीमा निगम में विकास अधिकारी हैं, जबकि माता ऋतु सुमन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला साहल में अंग्रेजी के प्रवक्ता के तौर पर कार्यरत हैं.
प्रषुम्र के पिता घनश्याम और माता ऋतु सुमन ने बताया कि प्रषुम्र ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा आईटीबीपी के रिकांग पिओ किन्नौर स्थित स्कूल से शुरू की थी. उसके बाद सरस्वती विद्या मंदिर मंडी, डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल मंडी तथा जीनियस इंटरनेशनल स्कूल नेर चौक में 12 वीं तक की शिक्षा ग्रहण की.
आईआईटी की प्रवेश परीक्षा उतीर्ण करने पर उसका चयन कानपुर के लिए मैकेनिकल इंजीनियरिंग में हुआ. उसका शुरू से ही लक्ष्य मैकेनिकल इंजीनियर बनना था, जिसके लिए उसने कड़ी मेहनत की. वह अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता व अध्यापकों के साथ अपने स्वर्गीय नाना को देते हैं, जो उसे बचपन से ही अब्दुल कलाम कहा करते थे.
ये भी पढ़े: श्रावण अष्टमी नवरात्र का दूसरा दिन, ब्रह्मचारिणी माता के रूप में हुआ मां ज्वाला का पूजन