सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए पुलिस प्रशासन इन दिनों भांग उखाड़ो अभियान चलाए हुए है. इसी कड़ी में शुक्रवार को उपमंडल सुंदरनगर में पुलिस कर्मियों ने सुकेत टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ भांग के पौधों को काट कर नष्ट किया.
सुंदरनगर ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज कृष्ण कुमार नेगी ने बताया कि एसपी मंडी के आदेश के अनुसार जिला के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस ने भांग उखाड़ो अभियान चलाया है, जिसके तहत आज टैक्सी स्टैंड के पास सुकेत टैक्सी यूनियन के सदस्यों के सहयोग से पुलिस जवानों व महिला कर्मियों ने भांग उखाड़ो अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि भांग के पौधे नष्ट करने के साथ-साथ लोगों को नशे के प्रति जागरूक भी किया गया है.
कृष्ण कुमार नेगी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के युवा नशे की गिरफ्त में आते जा रहे हैं. ऐसे में उन्होंने उन्होंने युवाओं से आग्रह किया है कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लें, ताकि वो नशे से दूर रह सकें.
ये भी पढ़ें: नदियों में कचरा डंपिंग मामले में NGT ने गठित की कमेटी, सोलन के DC भी शामिल