ETV Bharat / city

मंडी पीओ सेल ने पंजाब से पकड़ा उद्घोषित अपराधी, जानिए क्या है मामला - Mandi SP Shalini Agnihotri

पीओ सेल टीम ने पंजाब (Punjab)के फिरोजपुर(Firozpur) से उद्घोषित अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की है.पेशियों पर गैर हाजिर रहने के कारण 28 सितंबर 2012 में न्यायालय ने आरोपी को उद्घोषित अपराधी घोषित किया था.

PO Cell Mandi caught accused from Ferozepur
फिरोजपुर से पकड़ा उद्घोषित अपराधी
author img

By

Published : Nov 10, 2021, 6:58 PM IST

मंडी: पीओ सेल टीम ने पंजाब के फिरोजपुर से उद्घोषित अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. दरअसल न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी मंडी कोर्ट नंबर-1 में विचाराधीन मामले में भगोड़े आरोपी को पंजाब के फिरोजपुर से हिरासत में लिया गया. पीओ सेल ने आरोपी की धरपकड़ के लिए जाल बिछाया था. जानकारी के अनुसार आरोपी गुरप्रीत सिंह पुत्र विक्रम सिंह निवासी गांव मलवाल डाकघर बजीतपुर थाना फिरोजपुर शहर तहसील व जिला फिरोजपुर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279 और 337 के तहत लापरवाही से वाहन चलाने के कारण सड़क दुर्घटना का मामला पुलिस थाना सदर मंडी में दर्ज हुआ था.

वहीं, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी मंडी कोर्ट नंबर-1 न्यायालय में मामला विचाराधीन था. आरोपी लगातार पेशियों से गैर हाजिर रहता था. इस पर वर्ष 28 सितंबर 2012 में न्यायालय ने आरोपी को उद्गोषित अपराधी घोषित कर दिया था.पुलिस आरोपी की तलाश में उसके ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन इसका कोई पता नहीं चल रहा था. वहीं, पीओ सेल टीम इंचार्ज एएसआई ओमप्रकाश शर्मा, एचएचसी मोहिंदर सैनी और एलएचसी दिनेश चौधरी द्वारा आरोपी के बारे में पंजाब के फिरोजपुर के मलवाल में मौजूद होने की सूचना मिली. इस पर पीओ सेल टीम ने उसे धर दबोच लिया. पीओ सेल टीम ने आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी गुरप्रीत सिंह को पुलिस थाना सदर के हवाले कर दिया. मामले की पुष्टि एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने की है.

मंडी: पीओ सेल टीम ने पंजाब के फिरोजपुर से उद्घोषित अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. दरअसल न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी मंडी कोर्ट नंबर-1 में विचाराधीन मामले में भगोड़े आरोपी को पंजाब के फिरोजपुर से हिरासत में लिया गया. पीओ सेल ने आरोपी की धरपकड़ के लिए जाल बिछाया था. जानकारी के अनुसार आरोपी गुरप्रीत सिंह पुत्र विक्रम सिंह निवासी गांव मलवाल डाकघर बजीतपुर थाना फिरोजपुर शहर तहसील व जिला फिरोजपुर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279 और 337 के तहत लापरवाही से वाहन चलाने के कारण सड़क दुर्घटना का मामला पुलिस थाना सदर मंडी में दर्ज हुआ था.

वहीं, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी मंडी कोर्ट नंबर-1 न्यायालय में मामला विचाराधीन था. आरोपी लगातार पेशियों से गैर हाजिर रहता था. इस पर वर्ष 28 सितंबर 2012 में न्यायालय ने आरोपी को उद्गोषित अपराधी घोषित कर दिया था.पुलिस आरोपी की तलाश में उसके ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन इसका कोई पता नहीं चल रहा था. वहीं, पीओ सेल टीम इंचार्ज एएसआई ओमप्रकाश शर्मा, एचएचसी मोहिंदर सैनी और एलएचसी दिनेश चौधरी द्वारा आरोपी के बारे में पंजाब के फिरोजपुर के मलवाल में मौजूद होने की सूचना मिली. इस पर पीओ सेल टीम ने उसे धर दबोच लिया. पीओ सेल टीम ने आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी गुरप्रीत सिंह को पुलिस थाना सदर के हवाले कर दिया. मामले की पुष्टि एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने की है.

ये भी पढ़ें :PM 17 नवंबर को पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन को वर्चुअली करेंगे संबोधित ,विधानसभा अध्यक्ष परमार ने दी ये जानकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.