करसोगः जिला की कई पंचायतों में अब जल्द ही लोगों को पेयजल संकट से निजात मिल सकती है. सरकार इस साल दिसम्बर महीने में 4.50 करोड़ की लागत से तैयार हो रही चैरा-धमून उठाऊ पेयजल योजना को जनता के लिए समर्पित कर सकती है.
लोगों को जल्द से जल्द इस योजना का लाभ मिले, इसके लिए स्थानीय विधायक हीरालाल लगातार अधिकारियों से योजना की रिपोर्ट ले रहे हैं. इस पेयजल योजना के शुरू होने से तीन पंचायतों मैंडी, शाओट व बलीधार के 17 गांव में पेयजल संकट दूर होगा.
वर्ष 2015 में ये योजना 2179 की आबादी के लिए डिजाइन की गई थी, लेकिन कार्य में बरती गई सुस्ती से योजना निर्धारित समयावधि में पूरी नहीं हो सकी. करसोग में लगातार बढ़ते पेयजल संकट को देखते हुए सरकार ने अब कार्य को लेकर सख्ती दिखाई है. ऐसे में जल शक्ति विभाग को दिसम्बर माह तक योजना को पूरा करने का अल्टीमेटम जारी किया गया है.
स्थानीय विधायक खुद पेयजल योजना के कार्य की समय समय पर अधिकारियों से रिपोर्ट ले रहे हैं. ऐसे में अब उम्मीद जताई जा रही है कि ये पेयजल योजना दिसंबर माह में बनकर तैयार हो जाएगी.
ये कार्य हो चुका है पूरा
चैरा-धमून उठाऊ पेयजल योजना के कार्य अब तेज गति से चला है. इस योजना के तहत जल भंडारण टैंक बनकर तैयार हो चुका है. इसके अलावा पाइप लाइन बिछाने का कार्य भी पूरा किया गया है. पानी को लिफ्ट करने के लिए बिजली के ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य भी पूरा कर लिया गया है.
यहीं, नहीं पानी को उठाने के लिए मोटरें भी स्पॉट पर पहुंचाई जा चुकी है. अब फिल्टर बेड बनाने का कार्य प्रगति पर है. सरकार के आदेशों के बाद इस कार्य को भी अब जल्द ही पूरा किया जाएगा.
विधायक हीरालाल का कहना है कि चैरा धमून पेयजल योजना दिसंबर में बनकर तैयार हो जाएगी. उन्होंने कहा कि इससे तीन पंचायतों में पानी की कमी दूर होगी. अधिकारियों को तय समय में कार्य पूरा करने के निर्देश जारी किए गए हैं.