धर्मपुर: पीएचसी चोलथरा में लोगों को लंबे समय से डेंटल डॉक्टर और लैब टेक्नीशियन की सेवाओं से महरूम रहना पड़ रहा है. लंबे समय से ना तो डेंटल डॉक्टर का पद भरा गया न ही लैब टेक्नीशियन का पद भरा गया.
बता दें कि प्राइमरी हेल्थ सेंटर में लैब टेक्नीशियन होने से लोगों को घर द्वार पर सुविधा मिलती थी, लेकिन लैब टेक्नीशियन का पद खाली होने से लोगों को रक्त की जांच के लिए सरकाघाट या हमीरपुर का रुख करना पड़ रहा है. एक तरफ कोरोना का भय बना हुआ है. वहीं, दूसरी तरफ कोरोना से संक्रमित होने की आशंकाएं भी बाहरी आवाजाही से बढ़ जाती हैं.
स्थानीय लोगों ने सरकार व स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि इन पदों को जल्दी से जल्दी भर दिया जाए, ताकि लोग सुविधा प्राप्त कर सकें अन्यथा स्वास्थ्य अधिकारियों के कार्यालय का घेराव किया जाएगा.
लोगों का कहना है कि उनके क्षेत्र में सड़कों की हालत भी दयनीय है. मरीजों को अस्पताल पहुंचाने से पहले 100 बार सोचना पड़ता है. सड़क की हालत इतनी खराब है कि जिस पर वाहन चलाना और पैदल चलना जोखिम भरा है. वहीं, अस्पताल पहुंचने पर लैब टेक्नीशियन न होने की वजह से हमीरपुर या सरकाघाट जाना पड़ता है. लोगों ने जल्द से जल्द खाली पद भरने की मांग उठाई है. इस संदर्भ में खंड स्वास्थ्य अधिकारी ए के सिंह ने बताया कि मामला उनके ध्यान में आया है. इन पदों को भरने के लिए सरकार को अवगत करवाया जाएगा.