ETV Bharat / city

मंडी में मतदान को लेकर लोगों में उत्साह, युवाओं, बुजुर्गों और नेताओं ने बढ़ चढ़कर किया मतदान - मंडी में मतदान

पूरे प्रदेश में रविवार को प्रथम चरण के पंचायती राज चुनाव हो रहे हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जहां विकासखंड गोहर की ग्राम पंचायत मुरहाग में अपने परिवार के साथ मतदान किया. वहीं, विकासखंड चौंतड़ा की नवगठित पंचायत जलपेहड़ में सांसद रामस्वरूप शर्मा ने परिवार सहित मतदान किया.

voting in mandi
मंडी में मतदान
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 5:46 PM IST

मंडी: लोकतंत्र में हर एक वोट कीमती होता है और हर एक मतदाता को निष्पक्ष होकर अपने विवेक से अच्छे प्रतिनिधि को वोट करना चाहिए. पूरे प्रदेश में रविवार को प्रथम चरण के पंचायती राज चुनाव हो रहे हैं. मतदान करने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिमला से हेलीकॉप्टर के माध्यम से शनिवार को ही अपने गृह जिला मंडी पहुंच चुके थे.

सीएम ने ग्राम पंचायत मुरहाग में किया मतदान

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जहां विकासखंड गोहर की ग्राम पंचायत मुरहाग में अपने परिवार के साथ मतदान किया. वहीं, विकासखंड चौंतड़ा की नवगठित पंचायत जलपेहड़ में सांसद रामस्वरूप शर्मा ने परिवार सहित मतदान किया. करसोग विधायक हीरालाल ने पंचायत चुनाव में मतदान कर किया.

लोगों ने बढ़ चढ़कर किया मतदान

जिला में नेताओं ने अपने परिवार सहित मतदान किया. वहीं, जिला में युवाओं, बुजुर्गों और विकलांग लोगों ने भी मतदान किया. बुजुर्गों में ग्राम पंचायत चैलचौक में 107 साल की देवकी देवी, ग्राम पंचायत चैल चौक से ही शरण राम उम्र 100 वर्ष व उनकी धर्मपत्नी टोडरी देवी उम्र 91 वर्ष ने मतदान किया.

बुजुर्गों ने मतदान प्रक्रिया में लिया हिस्सा

मतदान केंद्र कुफरी वार्ड में 107 वर्षीय गरजो देवी, ग्राम पंचायत टिल्ली कैहनवाल में 95 वर्षीय हीमा गुलेरिया, मतदान केंद्र बरोट में 98 वर्षीय लाहुली देवी, 105 वर्षीय बुली देवी ने मतदान किया. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की माता ब्रिकमू देवी ने भी ग्राम पंचायत मुरहाग में मतदान किया.

पहली बार मतदान कर रहे युवाओं में उत्साह

वहीं, इन चुनावों के दौरान पहली बार अपने मत का प्रयोग करने वाले युवक-युवतियों ने भी गौरवान्वित महसूस किया. लोकतंत्र के इस यज्ञ में जिला के सैकड़ों युवक और युवतियों ने पहली बार मतदान किया. वहीं, विकलांग जन भी मतदान करने पहुंचे. जिला की ग्राम पंचायत टांडू में हसन सकलानी और संजय कुमार मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे.

ये भी पढे़ं- बिलासपुर: स्वास्थ्य कर्मी अनंत राम को लगा कोरोना वैक्सीन का पहला टीका

ये भी पढ़ें- चंबा विकासखंड में मतदान के लिए 95 पार्टियां रवाना, रविवार को होगी पहले चरण की वोटिंग

मंडी: लोकतंत्र में हर एक वोट कीमती होता है और हर एक मतदाता को निष्पक्ष होकर अपने विवेक से अच्छे प्रतिनिधि को वोट करना चाहिए. पूरे प्रदेश में रविवार को प्रथम चरण के पंचायती राज चुनाव हो रहे हैं. मतदान करने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिमला से हेलीकॉप्टर के माध्यम से शनिवार को ही अपने गृह जिला मंडी पहुंच चुके थे.

सीएम ने ग्राम पंचायत मुरहाग में किया मतदान

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जहां विकासखंड गोहर की ग्राम पंचायत मुरहाग में अपने परिवार के साथ मतदान किया. वहीं, विकासखंड चौंतड़ा की नवगठित पंचायत जलपेहड़ में सांसद रामस्वरूप शर्मा ने परिवार सहित मतदान किया. करसोग विधायक हीरालाल ने पंचायत चुनाव में मतदान कर किया.

लोगों ने बढ़ चढ़कर किया मतदान

जिला में नेताओं ने अपने परिवार सहित मतदान किया. वहीं, जिला में युवाओं, बुजुर्गों और विकलांग लोगों ने भी मतदान किया. बुजुर्गों में ग्राम पंचायत चैलचौक में 107 साल की देवकी देवी, ग्राम पंचायत चैल चौक से ही शरण राम उम्र 100 वर्ष व उनकी धर्मपत्नी टोडरी देवी उम्र 91 वर्ष ने मतदान किया.

बुजुर्गों ने मतदान प्रक्रिया में लिया हिस्सा

मतदान केंद्र कुफरी वार्ड में 107 वर्षीय गरजो देवी, ग्राम पंचायत टिल्ली कैहनवाल में 95 वर्षीय हीमा गुलेरिया, मतदान केंद्र बरोट में 98 वर्षीय लाहुली देवी, 105 वर्षीय बुली देवी ने मतदान किया. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की माता ब्रिकमू देवी ने भी ग्राम पंचायत मुरहाग में मतदान किया.

पहली बार मतदान कर रहे युवाओं में उत्साह

वहीं, इन चुनावों के दौरान पहली बार अपने मत का प्रयोग करने वाले युवक-युवतियों ने भी गौरवान्वित महसूस किया. लोकतंत्र के इस यज्ञ में जिला के सैकड़ों युवक और युवतियों ने पहली बार मतदान किया. वहीं, विकलांग जन भी मतदान करने पहुंचे. जिला की ग्राम पंचायत टांडू में हसन सकलानी और संजय कुमार मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे.

ये भी पढे़ं- बिलासपुर: स्वास्थ्य कर्मी अनंत राम को लगा कोरोना वैक्सीन का पहला टीका

ये भी पढ़ें- चंबा विकासखंड में मतदान के लिए 95 पार्टियां रवाना, रविवार को होगी पहले चरण की वोटिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.