सुंदरनगर/मंडीः कोरोना वायरस के चलते प्रदेश में ग्राम सभा ना होने के कारण 60 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों को पेंशन नहीं मिल पा रही थी. इस बुजुर्गों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इस मुद्दे को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया और सरकार से बुजुर्गों को पेंशन की मांग उजागर किया.
वहीं, मामले को लेकर उपमंडल सुंदरनगर की पंचायत रोहांडा के प्रधान प्रकाश चंद ने मामला उठाया था. अब प्रदेश की जयराम सरकार ने इस पेंशन के मुद्दे को गंभीरता से लिया और सरकार ने फैसला लिया है कि जब तक प्रदेश में कोरोना महामारी का प्रकोप रहेगा, उस समय तक पेंशन के लिए ग्राम सभा का पूरा होना अनिवार्य नहीं होगा. इससे अब प्रदेश के लोगों खासकर बुजुर्गों को राहत मिली है.
जानकारी देते हुए रोहांडा पंचायत के प्रधान प्रकाश चंद ने कहा कि कोरोना काल के समय ग्रामसभा पूरी ना होने के कारण 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को पेंशन सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा था. इस कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.
उन्होंने कहा कि अब प्रदेश सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी की है जिसमें जब तक हिमाचल प्रदेश में कोरोना संकट रहेगा तब तक पेंशन सुविधा के लिए ग्राम सभा पूरी न होने पर भी बुजुर्गों को पेंशन सुविधा मिलेगी. इसके लिए उन्होंने प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है.
ये भी पढ़ें- जाहू में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की उठी मांग, लोगों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
ये भी पढ़ें- मंडी में बनेगा सरकारी क्षेत्र का पहला नशा निवारण केंद्र, डीसी ने दी जानकारी