मंडी: पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर का कहना है कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की राह पर चल रही है. सत्ता परिवर्तन में उनकी मुख्य लड़ाई भाजपा से है और फिर इसमें सीएम चाहे जो भी हों, भाजपा को सत्ता से बाहर करना ही मुख्य लक्ष्य है. व्यक्ति विशेष से हमारी कोई लड़ाई नहीं है.
कुलदीप राठौर मंडी शहर के प्राचीन सिद्ध गणपति मंदिर में गणेश उत्सव के मौके पर माथा टेकने और आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में कुलदीप राठौर ने कहा कि भाजपा किसे सीएम बनाती है और किसे हटाती है, इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. यह भाजपा का अंदरूनी मामला है. सीएम के दिल्ली दौरों से पार्टी को कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन जब भी सीएम दिल्ली जाएं तो वहां से प्रदेश के लिए कोई बड़ा पैकेज लेकर आएं, तो बेहतर रहेगा.
राठौर ने कहा कि भाजपा सरकार ने उपचुनाव को हार के डर से टाला है. यदि उपचुनाव होते तो लोगों का आक्रोश भाजपा पर भारी पड़ता और हार होती. उन्होंने कहा कि प्रतिभा सिंह का नाम मंडी से लोगों की भावनाओं और मांग के अनुरूप पार्टी हाईकमान को भेजा गया है. टिकट देना या न देना पार्टी हाईकमान का विशेषाधिकार है. इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में 2022 में होने वाले चुनावों को लेकर हुआ मंथन: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर